Advertisement

NewsWrap: #MeToo में फंसे लोगों की बढ़ी मुसीबत, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने #MeToo के तहत आए मामलों की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया है. पंचायत आजतक मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार पर संतों ने धर्म को लेकर काम नहीं करने और साथ ही संतों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की बड़ी खबरें.

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

1- #MeToo पर एक्शन में मोदी सरकार, मेनका ने किया जांच कमेटी बनाने का ऐलान

देश भर में #MeToo कैंपेन के तहत आ रहीं यौन शोषण की शिकायतों के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने #MeToo के तहत आए मामलों की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया है. वरिष्ठ न्यायविद् और कानून के पेशे से जुड़े लोग इसके मेंबर होंगे और सारे मामलों की जांच करेंगे.

Advertisement

2- मायावती के आरोपों पर बोले दिग्विजय- एजेंट होता तो गालियां नहीं देते बीजेपी-RSS

मध्य प्रदेश में बसपा और कांग्रेस गठबंधन न होने का ठीकरा मायावती ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर फोड़ा था. बसपा अध्यक्ष के आरोपों पर दिग्विजय सिंह ने आजतक पंचायत के मंच से कहा कि नरेंद्र मोदी- अमित शाह के दबाव के चलते गठबंधन नहीं हुआ. हालांकि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.

3- अंग्रेजी भारी या संस्कृत! थरूर का ट्वीट बनाम PM मोदी का श्लोक

कांग्रेस नेता शशि थरूर इन दिनों फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है ट्वीट में इस्तेमाल एक बेहद ही लंबा और ज‍टिल अंग्रेजी शब्द, जिसे लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त हलचलें हैं. खास बात यह है कि, थरूर के ट्वीट के अगले ही दिन नवरात्र में मां दुर्गा की स्तुति से जुड़ा पीएम मोदी का ट्वीट आया. पीएम ने अपने ट्वीट में संस्कृत का जो शब्द इस्तेमाल किया है, वह थरूर के अंग्रेजी के शब्द पर भी भारी पड़ता नजर आता है.

Advertisement

4- पंचायत आजतक में बाबाओं ने कहा- शिवराज सरकार कर रही है मुस्लिम तुष्ट‍ीकरण

पंचायत आजतक मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पर संतों ने धर्म को लेकर काम नहीं करने आरोप लगाया और साथ ही संतों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. उनके अनुसार सरकार को धर्म की रक्षा करनी चाहिए, सिर्फ उसे भुनाना ही नहीं चाहिए. महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने आरोप लगाया कि उन्होंने सरकार से कहा कि कुछ संत आपसे मिलना चाहते हैं तो उनसे पूछा गया कि हम मिल तो लेंगे लेकिन कोई टिकट तो नहीं मांगेगा.

5- राफेल डील पर पीयूष गोयल का पलटवार- गिनाए राहुल गांधी के '8 झूठ'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और फ्रांस के बीच लड़ाकू विमान राफेल को लेकर हुई डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि राहुल गांधी ने फेक न्यूज के जरिए देश भर में झूठ फैलाने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement