Advertisement

NewsWrap: राजस्थान में बिना CM कैंडिडेट के उतरेगी कांग्रेस, पढ़ें बड़ी खबरें

पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. एक जमाने में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के दाहिने हाथ माने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. एक साथ पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. एक जमाने में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के दाहिने हाथ माने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. एक साथ पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1- न पायलट, न गहलोत, राजस्थान में बिना CM कैंडिडेट के उतरेगी कांग्रेस

 कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर राजस्थान में किसी को मुख्यमंत्री पद के तौर पर पेश नहीं करने का फैसला किया है. पार्टी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

2- विदेश मंत्रालय को नहीं पता, भारत कैसे पहुंचा खालिस्तानी आतंकी अटवाल!

हीरा व्यापारी नीरव मोदी के लोकेशन का पता लगाने में नाकाम भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे नहीं पता खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल भारत कैसे आ गया. अटवाल न सिर्फ भारत आया, बल्कि कनाडाई प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर ली. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्ट‍िन ट्रूडो की भारत यात्रा को जिन खालिस्तानी चरमपंथियों के समर्थक देश होने के कारण भारत सरकार ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही थी, उसी एक खालिस्तानी आतंकी के मुंबई में ट्रूडो परिवार के साथ देखे जाने के बाद विवाद बढ़ गया है, अब यह नया घटनाक्रम दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बन सकता है.

Advertisement

3- नसीमुद्दीन कांग्रेस में, आजाद बोले- माया से गठबंधन में रोड़ा नहीं बनेगी एंट्री

एक जमाने में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के दाहिने हाथ माने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर और पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की उपस्थिति में सिद्दीकी पार्टी में शामिल हुए.

4- AAP को झटका, कोर्ट ने दोनों MLA को नहीं दी जमानत, भेजे गए तिहाड़

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट और बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किए गए सत्तारुढ़ आप पार्टी के दोनों विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल की जमानत अर्जी को तीस हजारी कोर्ट में ठुकरा दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद दोनों को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

5- 'खुशबू' के कारोबारी हैं बदरुद्दीन अजमल, कई देशों में फैला है बिजनेस

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि जितनी तेजी से देश में बीजेपी का विस्तार नहीं हुआ उतनी तेजी से असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) बढ़ी है, जो कि चिंता की बात है. तथ्यों पर जाएं तो ये बात पूरी तरह सही है कि AIUDF ने असम में बहुत तेजी से पांव पसारे हैं. इस पार्टी के मुखिया बदरुद्दीन अजमल हैं. 13 साल के भीतर अजमल ने असम की राजनीति में अपनी अहम जगह बना ली है. हालांकि वो सिर्फ सियासत में ही कमायब नहीं हुए बल्कि कारोबार के क्षेत्र में भी उन्होंने खासी सफलता पाई है. इत्र के दुनिया में उनकी बादशाहत कायम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement