Advertisement

NewsWrap: चारा घोटाला केस में लालू दोषी करार, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

रांची की सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दिया है. इसके बाद उनको जेल भेज दिया गया है. अब इस मामले में कोर्ट की ओर से सजा और जुर्माने का ऐलान तीन जनवरी को होगा. लालू यादव का जेल से पुराना कनेक्शन है. पढ़िए शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

रांची की सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दिया है. इसके बाद उनको जेल भेज दिया गया है. अब इस मामले में कोर्ट की ओर से सजा और जुर्माने का ऐलान तीन जनवरी को होगा. लालू यादव का जेल से पुराना कनेक्शन है. पढ़िए शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

1: चारा घोटाला केस में लालू दोषी करार, 3 जनवरी को सजा, कोर्ट से भेजे गए जेल

Advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर रांची की सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. देवघर चारा घोटाला केस में लालू यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जैसे से कोर्ट ने लालू यादव को दोषी करार दिया उन्हें वहां से सीधे बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया. हालांकि, उनकी सजा पर अभी फैसला नहीं दिया गया है. कोर्ट 3 जनवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा.

2- जब 'हिटमैन' रोहित को पुलिस ने डराया- खिड़कियों के शीशे तोड़े, तो जेल में डाल दूंगा

इंदौर टी-20 में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक के दौरान छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए, जो टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. साथ ही उन्होंने 35 गेंदों में शतक जमाकर 'किलर मिलर' के नाम से मशहूर डेविड मिलर के सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक की बराबरी कर ली.

Advertisement

3- योगी से मिलने के बाद उनका फैन हुआ 'सुल्ताना डाकू'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे. उनके इस दौरे का मकसद मुंबई में बैठे कारोबारियों को यूपी में निवेश के लिए लुभाना था. इस दौरान योगी की मुलाकात सुल्ताना डाकू से हो गई, जो उनका दीवाना होगा. सीएम योगी से मिलने के बाद इस डाकू ने उनकी जमकर तारीफ की.

4- लालू पर चारा घोटाले के 6 अलग-अलग केस, जानिए कब-कब जाना पड़ा जेल

रांची की सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दिया है. इसके बाद उनको जेल भेज दिया गया है. अब इस मामले में कोर्ट की ओर से सजा और जुर्माने का ऐलान तीन जनवरी को होगा. लालू यादव का जेल से पुराना कनेक्शन है. वो पहली बार जेल नहीं गए है. इससे पहले भी उनको कई बार जेल की हवा खानी पड़ी है. वो अब तक जेल में 375 दिन जेल में गुजार चुके हैं. उनके चुनाव लड़ने पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है. दरअसल लालू प्रसाद पर चारा घोटाले को लेकर अलग-अलग 6 केस चल रहे हैं.

5- बाबा नगरी में घोटाला, लालू को शनि देव का महाप्रकोप झेलना पड़ा: JDU

Advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव देवघर चारा घोटाला केस में दोषी करार दिया गया है. इस मामले में 3 जनवरी को सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी. लालू कोर्टरूम से सीधे रांची जेल भेज दिए जाएंगे. लेकिन इस बीच इस मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. आरजेडी ने इसे राजनीति से प्रेरित फैसला करार दिया है. RJD प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि लालू पिछड़ी जाति से हैं इसलिए इस तरह की सजा मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement