Advertisement

NewsWrap: जाधव की मां-पत्नी से हुई मुलाकात, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

कुलभूषण जाधव से उनके परिजनों को मिलाने के लिए कई महीनों तक ड्रामा करने के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार जाधव के परिवार को उनसे मिलाया भी तो भी तमाशे से ज़्यादा कुछ नहीं किया. शीशे की एक दीवार के आर-पार जाधव को उनके परिवार ने देखा और इंटरकॉम पर बात की. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

कुलभूषण जाधव से मिले परिजन कुलभूषण जाधव से मिले परिजन
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

कुलभूषण जाधव से उनके परिजनों को मिलाने के लिए कई महीनों तक ड्रामा करने के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार जाधव के परिवार को उनसे मिलाया भी तो भी तमाशे से ज़्यादा कुछ नहीं किया. शीशे की एक दीवार के आर-पार जाधव को उनके परिवार ने देखा और इंटरकॉम पर बात की. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- जाधव से मुलाकात या मजाक, मां-बेटे के बीच PAK ने खड़ी कर दी शीशे की दीवार

Advertisement

तथाकथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण जाधव की ‘वियना कन्वेंशन ऑन काउंसलर रिलेशंस’ के तहत आज उनकी मां और पत्नी से मुलाकात कराई गई. लेकिन यह मुलाकात बंद कमरे में शीशे के आर-पार हुई. कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा कि काउंसलर एक्सेस के नाम पर पाकिस्तान ने धोखा दिया है.

2- रूपाणी के शपथ ग्रहण से पहले हादसा, पंडाल की छत से गिरे तीन मजदूर, एक की मौत

गुजरात में मंगलवार को विजय रूपाणी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले कार्यक्रम स्थल पर एक हादसा हो गया. ये हादसा गांधीनगर सचिवालय के हेलिपेड ग्राउंड पर पंडाल निर्माण के दौरान हुआ. पंडाल तैयार कर रहे तीन मजदूर पंडाल की छत से गिर गए. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Advertisement

3- दिल्ली में छुट्टी बिताने आई राजनयिक ईनम गंभीर से आईफोन छीना

यूं तो दिल्ली में हर रोज चोरी और झपटमारी की वारदात होती है, लेकिन ये मामला थोड़ा गंभीर है. इस बार किसी आम शख्स के साथ नहीं, बल्कि दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम ऊंचा करने वाली विदेश सेवा की वरिष्ठ महिला अफसर के साथ झपटमारी की वारदात हुई है. रोहिणी में महिला अफसर ईनम गंभीर का मोबाईल छीनकर बाइक सवार फरार हो गए.

4- शीशे के पीछे चेहरा, फोन पर बात, ऐसे हुई जाधव से पत्नी और मां की मुलाकात

पिछले 21 महीने से तथाकथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मुलाकात आज उनकी मां-पत्नी से हुई. इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. बंद कमरे में शीशे के आर-पार इस मुलाकात के समय पाकिस्तान में भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह भी परिवार के साथ ही मौजूद रहे.

5- तो क्या 31 दिसंबर को राजनीति में एंट्री करेंगे सुपरस्टार रजनीकांत?

थलैवा यानी बॉस, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत कल से अपने प्रशंसकों से मिलने वाले हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी यही कयास लगने लगे हैं कि वह राजनीति में एंट्री मारने वाले हैं. तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का अपने प्रशंसकों से मिलने का 6 दिवसीय कार्यक्रम 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान थलैवा के नाम से मशहूर रजनीकांत तमिलनाडु के चेन्नई में राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में अपने प्रशंसकों से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement