Advertisement

NewsWrap: योगी और मायावती पर चुनाव आयोग का हंटर, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

चुनाव प्रचार के दौरान वोट के लिए मर्यादा लांघने वालों पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है. चुनाव आयोग ने विवादित बयानों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के प्रचार करने पर रोक लगा दी है. मिशन वर्ल्डकप को फतह करने के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की बड़ी खबरें.

योगी और मायावती (फाइल फोटो) योगी और मायावती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

1-ना रैली कर सकेंगे ना ट्वीट, मायावती-योगी पर चुनाव आयोग ने लगाईं ये पाबंदियां

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की सख्ती देखते ही बनती है. आयोग इस बार हर किसी पर नज़र बनाए हुए है. सोमवार को EC ने विवादित बयानों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के प्रचार करने पर रोक लगा दी है. ये रोक योगी के लिए 72 घंटे और मायावती के लिए 48 घंटे तक जारी रहेगी, ये रोक मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी.

Advertisement

2-गठबंधन पर राहुल गांधी को केजरीवाल का जवाबी ट्वीट, पूछा- कौन सा यू टर्न!

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों को राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक नया मोड़ दे दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, अगर AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता है तो फिर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह आसान नहीं होगी. साथ ही राहुल गांधी ने लिखा कि कांग्रेस AAP को 4 सीटें देना चाहती है, लेकिन सीएम केजरीवाल ने एक और यू टर्न ले लिया! आगे राहुल गांधी ने कहा कि हमारा दरवाजा अभी भी खुला है.

3-अनुभव के साथ टीम इंडिया में युवा जोश, ये 8 धुरंधर पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप

मिशन वर्ल्डकप को फतह करने के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड की धरती पर विजय हासिल करने उतरेगी. चयनित टीम में अनुभव और युवा जोश का भरपूर ध्यान रखा गया है. टीम में महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज हैं जो अपना चौथा वर्ल्डकप खेल रहे होंगे, तो वहीं 15 में से कुल 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में खेल रहे होंगे.

Advertisement

4-बीजेपी ने किया आठ और उम्मीदवारों का ऐलान, गोरखपुर से रवि किशन मैदान में

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने पूर्वांचल की आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर ब्राह्मण दांव खेला है. बीजेपी ने भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन को प्रत्याशी बनाया है. जबकि माना जा रहा था कि गोरखपुर के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन पार्टी ने संतकबीर नगर सीट से शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में प्रवीण निषाद सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

5-जया प्रदा पर आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक्शन में आया EC, वीडियो फुटेज मांगी

रामपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जया प्रदा पर विवादास्पद बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में चुनाव आयोग ने संबंधित निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. इलेक्शन कमीशन ने निर्वाचन अधिकारी से आजम खान के जया प्रदा पर बयान की वीडियो फुटेज और उसकी ट्रांस्क्रिप्ट मांगी है. चुनाव आयोग के सूत्र के अनुसार आयोग आजम खान को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगेगा. इससे पहले उनकी टिप्पणी का संज्ञान लेकर महिला आयोग ने आजम को नोटिस भेजा है. वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ रामपुर के शाहबाद थाने में केस दर्ज कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement