Advertisement

Newswrap: 30 मई को दूसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ 30 मई को लेंगे. इस बावत राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट से जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को 30 मई की शाम 7 पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

1- तय हो गया दिन, 30 मई को दूसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी  

नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे. शनिवार को नरेद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इससे पहले नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, इसके बाद उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया.

Advertisement

2-  कार्यकर्ता की हत्या पर स्मृति का निशाना, किसी ने मुझे प्यार से अमेठी संभालने को कहा था

अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता और बरौली गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या से सनसनी फैल गई है. नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी ने सख्त रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि 1977 से सुरेंद्र सिंह जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं. यह बेहद दुखद है कि अमेठी में पार्टी की जीत की खुशी मनाने के बाद उनकी हत्या कर दी गई.

3- Exclusive:जगन मोहन बोले- TDP ने मेरे जितने MP-MLA तोड़े, उन्हें केवल उतनी ही सीटें मिलीं

आंध्र प्रदेश में शानदार बहुमत पाने के बाद वाआईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम पद के लिए चयनित जगनमोहन रेड्डी ने इंडिया टुडे से लंबी बात की है. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ विशेष बातचीत में जगन मोहन रेड्डी ने दावा किया कि अगले एक साल में वह आंध्र प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बना देंगे.

4- इमरान खान ने मोदी से फोन पर की बात, प्रचंड जीत की दी बधाई

Advertisement

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इसी साल हुए पुलवामा हमले के बाद इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बाद यह पहली बातचीत है. वहीं इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी.

5- दाभोलकर हत्याकांडः CBI कोर्ट ने वकील पुनालेकर और विक्रम भावे को हिरासत में भेजा

सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में सीबीआई ने नया खुलासा किया है. सीबीआई के मुताबिक, हिरासत में लिए गए वकील संजीव पुनालेकर ने सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर और पत्रकार गौरी लंकेश के मर्डर में इस्तेमाल की जानी वाली बंदूक नष्ट करने में मदद की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement