Advertisement

Newswrap: सूरत के कोचिंग सेंटर में भीषण आग, पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से अब तक 19 छात्रों की मौत हो गई. साथ ही कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी प्रवक्ताओं का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है. पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में लगी आग सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में लगी आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से अब तक 19 छात्रों की मौत हो गई. साथ ही कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी प्रवक्ताओं का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है. पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

Surat Fire: कोचिंग सेंटर में भीषण आग, अब तक 19 छात्रों की मौत, जान बचाने को बिल्डिंग से कूदे

गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भीषण आग लगने से अब तक 19 छात्रों की मौत हो गई है. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे.

दिग्विजय बोले- देश में गांधी की विचारधारा हारी, बापू के हत्यारों की सोच जीती

कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इलेक्शन के नतीजे हमारे लिए चिंता का विषय है. मध्य प्रदेश के भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज देश में गांधी की विचारधारा हार गई है और ये ट्रेंड हमारे लिए गंभीर चिंता की बात है.

Advertisement

करारी मात के बाद अखिलेश ने की बड़ी कार्रवाई, हटाए सभी प्रवक्ता

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक दलों में कार्रवाइयों का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी के सभी प्रवक्ताओं का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है.

नॉर्थ कोरिया बोला- पहले रुख बदले अमेरिका, फिर होगी परमाणु वार्ता

नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका से परमाणु मुद्दे पर तब तक बातचीत नहीं करेगा, जब तक ट्रंप प्रशासन निरस्त्रीकरण के लिए एकतरफा मांगों पर अपनी स्थिति साफ नहीं करता. नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज (KCNA) एजेंसी को यह जानकारी दी.

वर्ल्ड कप: इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की लिस्ट में विराट सबसे बड़े बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को चुना है, जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर रखा है. वॉ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘जाहिर है विराट कोहली पहले स्थान पर रहेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement