Advertisement

NewsWrap: राष्ट्रपति ने चीन को दिया संदेश, पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में चीन को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो अशांति उत्पन्न करेगा, उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. आईटीबीपी ने गैलैंटरी अवॉर्ड के लिए चीन से लोहा लेने वाले 21 जवानों के नाम की सिफारिश की है. वहीं, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटोः पीटीआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में चीन को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो अशांति उत्पन्न करेगा, उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. आईटीबीपी ने गैलैंटरी अवॉर्ड के लिए चीन से लोहा लेने वाले 21 जवानों के नाम की सिफारिश की है. वहीं, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है.

Advertisement

1- राष्ट्रपति कोविंद का चीन को संदेश- अशांति पैदा करने वालों को माकूल जवाब देंगे

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उत्सवों में हमेशा की तरह धूम-धाम नहीं होगी. इसका कारण स्पष्ट है. पूरी दुनिया एक ऐसे घातक वायरस से जूझ रही है जिसने जन-जीवन को भारी क्षति पहुंचाई है और हर प्रकार की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की है. इस दौरान उन्होंने चीन को भी संदेश देते हुए कहा कि जो अशांति उत्पन्न करेगा, उसे माकूल जवाब दिया जाएगा.

2- चीन से लोहा लेने वाले ITBP के 21 जवानों को गैलेंटरी अवॉर्ड की सिफारिश

इंडो-तिब्बतन पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने उन जवानों को गैलेंटरी अवॉर्ड देने की अनुशंसा की है, जिन्होंने मई और जून, 2020 के महीनों में ईस्टर्न लदाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़पों के दौरान बहादुरी से डटकर सामना किया था. आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल ने 21 गैलेंटरी अवॉर्ड की सिफारिश की है.

Advertisement

3- राजस्थान: अशोक गहलोत ने हासिल किया विश्वास मत

राजस्थान में पिछले करीब एक महीने से सियासी घमासान जारी था. कांग्रेस से सचिन पायलट के बागी तेवर अपनाने के बाद राज्य में अशोक गहलोत की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. हालांकि अब सचिन पायलट के साथ कांग्रेस की सुलह हो चुकी है और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया है. ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है. 21 अगस्त तक सदन को स्थगित किया गया है.

4- राजस्थानः विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक पहले फोन बंद कर गायब हो गए थे बीजेपी के 4 MLA

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गिर्डी के विधायक कैलाश मीणा, दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक गौतम मीणा, आसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपीचंद मीणा और घाटोल से विधायक हरेंद्र निनामा वोटिंग से पहले गायब हो गए. वोटिंग कराने के लिए भाजपा के नेता इनकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इन विधायकों के मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ थे. अंत में मजबूर होकर भाजपा ने वोटिंग कराने की मांग नहीं की. विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद चारो विधायक लौटे.

5- हेडक्वार्टर पर YES बैंक का कब्जा, पुराने दफ्तर में शिफ्ट होने को मजबूर अनिल अंबानी

Advertisement

कर्ज के जाल में फंसे रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी एक बार फिर अपने पुराने मुख्यालय में शिफ्ट होंगे. दरअसल, बीते दिनों प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने 2,892 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज नहीं चुकाने की वजह से अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के सांताक्रूज मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया था. यही वजह है कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी अब एक बार फिर दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट में स्थित रिलायंस सेंटर में शिफ्ट होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement