Advertisement

NewsWrap: आज भी मोदीमय रहेगी काशी, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसमें एनडीए के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. नामांकन से पहले उन्होंने गुरुवार को रोड शो किया. बीएचयू से निकले रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. पूरा बनारस मोदीमय दिखा. हर हर मोदी, घर-घर मोदी के खूब नारे लगे. कन्नौज में महागठबंधन की रैली के हेलीपैड पर उस वक्त भगदड़ का माहौल हो गया, जब हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया और देखते ही देखते उसने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को घायल कर दिया.

PM नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे (फाइल-Twitter) PM नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे (फाइल-Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसमें एनडीए के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. नामांकन से पहले उन्होंने गुरुवार को रोड शो किया. बीएचयू से निकले रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. पूरा बनारस मोदीमय दिखा. हर हर मोदी, घर-घर मोदी के खूब नारे लगे. कन्नौज में महागठबंधन की रैली के हेलीपैड पर उस वक्त भगदड़ का माहौल हो गया, जब हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया और देखते ही देखते उसने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को घायल कर दिया. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. आज भी मोदीमय रहेगी काशी, नामांकन में एनडीए के दिग्गज नेता होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसमें एनडीए के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. नामांकन से पहले उन्होंने गुरुवार को रोड शो किया. बीएचयू से निकले रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. पूरा बनारस मोदीमय दिखा. हर हर मोदी, घर-घर मोदी के खूब नारे लगे. सड़क के दोनों ओर तो लोग थे ही छतों पर से भी लोग मोदी पर फूल बरसा रहे थे. उनका रोड शो मुस्लिम मुहल्लों से भी गुजरा. मोदी ने गंगा आरती में भाग लिया. इसके बाद पीएम ने लोगों को संबोधित किया.

2. अखिलेश-मायावती की रैली में घुसे सांड का तांडव, कई सुरक्षाकर्मी घायल

कन्नौज में महागठबंधन की रैली के हेलीपैड पर उस वक्त भगदड़ का माहौल हो गया, जब हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा के बीच सांड घुस गया और देखते ही देखते उसने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को घायल कर दिया. अखिलेश ने कहा कि सांड को काबू करने के दौरान जो जवान जख्मी हुए हैं, उन्हें वह 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद इसी ग्राउंड पर सम्मानित करेंगे.

Advertisement

3. बनारस के मुस्लिम मोहल्ले में मिला PM मोदी को शॉल, गले में लपेट बढ़े आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी पहुंचे और रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान काशी ने पीएम मोदी के लिए जमकर प्यार दिखाया. उन पर काशी का ये प्यार अनूठा है, लेकिन नया नहीं है. बाबा विश्वनाथ की नगरी ने हमेशा ही उन पर दिल खोलकर अपना आशीर्वाद और प्यार बरसाया है.

4. चुनावी रैली में जब समोसे के लिए हो गई जंग, लूट ले गए लोग

उत्तर प्रदेश के बस्ती से ऐसी तस्वीरें आईं हैं जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. दरअसल, यहां मंच से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपना भाषण दे रहे थे, लेकिन मंच के नीचे लोगों में समोसे को लेकर होड़ लग गई. यहां समोसे लूटने की होड़ मच गई. लोगों  एक-दूसरे को धक्का देते हुए समोसे पर टूट पड़े. यहां तक कि कुछ लोगों में मारपीट तक हो गई.

5. आरोपों से साजिश तक, मुश्किल में एक बार फिर सबसे ऊंची अदालत

सबसे बड़ी अदालत एक बार फिर मुश्किल में है, क्योंकि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ सिर्फ यौन उत्पीड़न के ही आरोप नहीं बल्कि वकील उत्सव बैंस का इल्जाम भी है. बैंस के मुताबिक, कुछ कॉरपोरेट लॉबी चीफ जस्टिस को बदनाम करने की साजिश में लगे हैं. इस मामले में गुरुवार को तीन जजों की विशेष बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके पटनायक को इस कथित साजिश की जांच की जिम्मेदारी दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement