Advertisement

NEWSWRAP: पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोंधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू भी मानते थे कि धारा-370 और धारा 35-A संविधान की अस्थायी व्यवस्थाएं हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्टॉक मॉरिसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

पुणे में दीवार गिरने से बड़ा हादसा (फोटो- ANI) पुणे में दीवार गिरने से बड़ा हादसा (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोंधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव का काम जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- पुणे: भारी बारिश से गिरी सोसायटी की दीवार, 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

खबरों के मुताबिक कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिर गई. मलबे में 3 लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है. कुल 15 लोगों के फंसे होने की खबर आई थी. बारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादस हुआ.

2- धारा-370 पर बोले केंद्रीय मंत्री, नेहरू कहते थे ये घिसते-घिसते घिस जाएगी

जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान ने धारा-370 को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 स्थायी नहीं बल्कि अस्थायी है. अब केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के हवाले से कहा है कि उन्होंने भी कहा था कि ये धाराएं घिसते घिसते घिस जाएंगी. पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू भी मानते थे कि धारा-370 और धारा 35-A संविधान की अस्थायी व्यवस्थाएं हैं.

Advertisement

3- G 20: जब सेल्फी लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने लिखा- कितना अच्छा है मोदी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व ऐसा है कि कोई उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता. ऐसा ही देखने को मिला जब जापान के ओसाका में चल रहे G20 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात हुई. इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के जरिए बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अच्छा’ बताया है.

4- बंगाल में डायनिंग हॉल विवाद: विजयवर्गीय बोले-बच्चों को धर्म की अफीम से दूर रखो

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि ममता राज में धर्म की खाई बढ़ गई है और बंगाल में अब मुस्लिम बहुल इलाकों में सरकारी स्कूलों में अलग डायनिंग हॉल बनाने की तैयारी है.

5- झल्लाया PAK का पूर्व क्रिकेटर, कहा-पाकिस्तान को बाहर करने की शरारत करेगा भारत

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अब अंतिम-4 में जगह बनाने की लड़ाई शुरू हो चुकी है. इस जंग के बीच पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर ने अपने बयान से किरकिरी कर दी है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने एक टीवी चैनल के डिबेट में कहा कि इंडिया पाकिस्तान के साथ हमेशा दुश्मनी करता है.

Advertisement

For latest update on mobile SMS to 52424. for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement