Advertisement

NewsWrap: माल्या के जेटली से मुलाकात के बयान पर गरमाई सियासत, पढ़ें बड़ी खबरें

विजय माल्या के देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने संबंधित बयान के बाद देश में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. विपक्ष अरुण जेटली का इस्तीफा मांगने में जुटा है. पढ़ें गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें.

विजय माल्या (फाइल फोटो) विजय माल्या (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

1-कांग्रेस नेता का दावा, 'मैंने सेंट्रल हॉल में माल्या को जेटली से मिलते देखा था'

देश के हज़ारों-करोड़ लेकर फरार चल रहे कारोबारी विजय माल्या के एक बयान से भारत की राजनीति में भूचाल आ गया है. बुधवार को लंदन में विजय माल्या ने दावा किया कि भारत छोड़ने से पहले वह वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे. जिसके बाद विपक्ष अरुण जेटली का इस्तीफा मांगने में जुटा है.

Advertisement

2-रकबर केस के आरोपियों के पक्ष में VHP की धर्म सभा, भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु से की तुलना

राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ में रकबर खान मॉब लीचिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने धर्म सभा का आयोजन कर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. धर्म सभा में जुटे VHP के नेताओं ने रकबर खान को पीटकर मारने के आरोप में बंद तीनों आरोपियों को राष्ट्रभक्त बताया है.

3-iPhone XS और XS Max: वो सभी जानकारियां जो आपके लिए जरूरी हैं

ऐपल इवेंट के दौरान तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं – iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR. इनमें से दो स्मार्टफोन दिखने में एक जैसे ही लगते हैं. आप ये कह सकते हैं कि ये दोनों ही iPhone X जैसे लगते हैं. डिजाइन कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. हालांकि ये iPhone XS और XS Max गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे जो इन्हें देखने में अलग बनाएगा.

Advertisement

4-DUSU चुनाव के आज आएंगे नतीजे, NSUI, ABVP, CYSS में मुकाबला

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. बुधवार को इसके लिए वोट डाले गए थे. इस बार मात्र 44.46 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ. इन चुनाव में कुल 23 उम्मीदवार खड़े हुए थे.

5- जेटली से मुलाकात के माल्या के बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

आर्थिक अपराधी विजय माल्या के देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने संबंधी बयान के बाद देश में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद माल्या की ओर से सफाई दी जा रही है तो विपक्ष वित्त मंत्री से इस्तीफा मांग रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement