Advertisement

NewsWrap: मोदी के मंत्री का बेटा गिरफ्तार, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

बिहार पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि पुलिस उनको आज ही भागलपुर कोर्ट में पेश करेगी. सीधी बात' में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को खुद को जनेऊधारी हिंदू साबित करना पड़ा और यही हमारी बड़ी जीत है. एक साथ पढ़ें रविवार सुबह की बड़ी खबरें.

अर्जित शाश्वत चौबे अर्जित शाश्वत चौबे
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बिहार पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि पुलिस उनको आज ही भागलपुर कोर्ट में पेश करेगी. सीधी बात' में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को खुद को जनेऊधारी हिंदू साबित करना पड़ा और यही हमारी बड़ी जीत है. एक साथ पढ़ें रविवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement

1- मोदी के मंत्री का बेटा गिरफ्तार, बिहार में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप

बिहार पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोपी अर्जित शाश्वत को पटना से भागलपुर ले गई. पुलिस उनको आज भागलपुर कोर्ट में पेश करेगी. उनके ऊपर 17 मार्च को भागलपुर में एक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप है.

2- 'सीधी बात' में बोले CM योगी- राहुल का जनेऊ पहनकर मंदिर जाना हमारी जीत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मंदिर जाना बीजेपी को खटकता रहा है. वहीं यूपी के सीएम योगी इसे बीजेपी की जीत के तौर पर देखते हैं. 'सीधी बात' में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को खुद को जनेऊधारी हिंदू साबित करना पड़ा और यही हमारी बड़ी जीत है. श्वेता सिंह के सवालों का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये हमारी बहुत बड़ी विजय है. राहुल गांधी के परनाना खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू की चौथी पीढ़ी को आते-आते ये साबित करना पड़ा कि मैं जनेऊधारी हिंदू हूं और मंदिर में जा-जाकर माथा टेक रहे हैं, यही हमारी जीत है.'

Advertisement

3-कश्मीर में एसपीओ की हत्या की ISIS ने ली जिम्मेदारी, 6 महीने में तीसरा बड़ा दावा

जम्मू कश्मीर में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) एसपीओ की हत्या की जिम्मेदारी आईएस (ISIS) ने ली है. कश्मीर घाटी के अनंतनाग में शुक्रवार को शेख की हत्या कर दी गई थी. पिछले 6 महीने में ये तीसरा बड़ा मामला है, जब आईएस ने किसी घटना की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी.

4-कप‍िल की Ex गर्लफ्रेंड के साथ नया शो लेकर आ रहे हैं सुनील ग्रोवर!

टीवी के मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना नया शो द फैमिली टाइम विद कपि‍ल शर्मा लेकर आ चुके हैं. इसके बाद दर्शकों को उनके साथी सुनील ग्रोवर को कॉमेडी करते देखने का इंतजार है. लंबे समय से खबरें आ रहीं हैं कि सुनील शो लेकर जल्द आने वाले हैं. लेकिन इस बीच यह खबर आ रही है कि डॉ मशहूर गुलाटी कप‍िल की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ नए शो में काम करेंगे.

5-'सीधी बात' में मुख्यमंत्री योगी ने बताया अपना 'अयोध्या प्लान'

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई देश की सर्वोच्च अदालत में चल रही है. कोर्ट के फैसले के बाद ही ये तय हो पाएगा कि यहां मंदिर निर्माण होगा या नहीं. लेकिन अयोध्या को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपनी योजना है. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद यूपी की कमान संभाल रहे योगी आदित्यनाथ ने आजतक के शो 'सीधी बात' में श्वेता सिंह के सवालों का जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement