
2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए विपक्षी लामबंदी की एक और कोशिश आज दिल्ली में हो रही है. इसके तहत एनसीपी के शरद पवार ने पॉलिटिकल डिनर का आयोजन किया है. वहीं, उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने गोपनीय रूप से चीन की यात्रा की है. एक साथ पढ़िए सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. दिल्ली में आज पवार की डिनर डिप्लोमेसी और ममता का 'फेडरल फ्रंट' फॉर्मूला
2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए विपक्षी लामबंदी की एक और कोशिश आज दिल्ली में हो रही है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद अब एनसीपी के शरद पवार ने भी पॉलिटिकल डिनर का आयोजन किया है, जिसमें कांग्रेस समेत 19 पार्टियों को न्योता भेजा गया है. इस भोज में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
2. चीन के सीक्रेट दौरे पर उत्तर कोरियाई तानाशाह किम?
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने गोपनीय रूप से चीन की यात्रा की है. किम जोंग उन की ओर से साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद यह पहली विदेश यात्रा थी. किम के इस दौरे की जानकारी रखने वाले तीन स्रोतों का हवाला देते हुए, समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बताया कि उत्तरी कोरियाई नेता रविवार और सोमवार को चीन की राजधानी में थे.
3. एक्शन मोड में UP पुलिस, 50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट के नतीजे उम्मीद से बढ़कर मिलने लगे हैं. योगी की पुलिस की सक्रियता के चलते राजधानी दिल्ली के पास से एक 50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस दिन से SSP अजयपाल शर्मा शामली से ट्रांसफर होकर नोएडा आए हैं, राजधानी से सटे इस आपराधिक बहुलता वाले इलाके में धड़ाधड़ गिरफ्तारियां होने लगी हैं.
4. अब उपचुनाव में किसी को मदद नहीं करेगी बसपा
राज्यसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के बावजूद मिली हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने शनिवार को को एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. इस कांफ्रेंस के मायावती ने जहां बीजेपी पर जमकर निशाना साधा वहीं सपा से अपने गठबंधन के न टूटने की बात भी कही. लेकिन इस कांफ्रेंस के बाद जारी प्रेस रिलीज कुछ और ही कहती है. मायावती की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि बीएसपी का कैडर अब किसी उपचुनाव में किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगा.
5. बॉल टेंपरिंग: स्मिथ, वॉर्नर पर लगेगा एक साल का बैन?
बॉल टेंपरिंग विवाद में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काफी गंभीर अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लीमैन के भविष्य पर भी इस विवाद से खतरा मंडराता नजर आ रहा है. बॉल टेंपरिंग विवाद की चारों ओर आलोचना होने के बाद इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सख्त कदम उठा सकता है.