Advertisement

NewsWrap: जंगल की आग के चलते रोकी गई वैष्‍णो देवी यात्रा, पढ़ें बड़ी खबरें

उत्तराखंड की सरहद से लपटें बाहर निकलकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को भी अपनी आगोश में ले रही हैं. इस आग की वजह से वैष्‍णो देवी की यात्रा को भी रोक दिया गया है. पाकिस्तान की ओर से पिछले 10 दिनों से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

उत्तराखंड की सरहद से लपटें बाहर निकलकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को भी अपनी आगोश में ले रही हैं. इस आग की वजह से वैष्‍णो देवी की यात्रा को भी रोक दिया गया है. पाकिस्तान की ओर से पिछले 10 दिनों से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन जारी है.

1- तीन राज्‍यों तक फैली जंगल की आग, रोकी गई वैष्‍णो देवी की यात्रा

Advertisement

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग लगातार फैलती जा रही है. इसको लेकर अब रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जंगलों में लगी आग के मद्देनजर चार दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड की सरहद से लपटें बाहर निकलकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को भी अपनी आगोश में ले रही हैं. इस आग की वजह से वैष्‍णो देवी की यात्रा को भी रोक दिया गया है. पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मोर्टार दागे. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

2- Modi@4: पांच मौके जब करप्शन पर घिर गई मोदी सरकार

यूपीए-2 के आखिरी दिनों में लगातार भ्रष्टाचार के खुलासों के माहौल में 2014 के आम चुनाव हुए थे. अपने चुनावी अभियान में पीएम मोदी ने देश से वादा किया था- 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा '. इस वादे पर देश ने भरोसा किया और 30 साल में पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की कोई सरकार आई. भले ही पिछले 4 सालों में पीएम मोदी पर करप्शन का कोई सीधा आरोप नहीं लगा हो लेकिन कई मंत्री और बीजेपी नेताओं या उनके संबंधियों पर आरोप सामने आते रहे जिसने पार्टी को असहज किया.

Advertisement

3- जब दंगे में आमिर खान ने महात्‍मा गांधी के स्‍टैच्‍यू के नीचे गुजारी रात

आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की जोड़ी काफी अच्‍छी मानी जाती है. हिरानी ने आमिर खान के सामने यह प्रस्‍ताव रखा था कि वह फिल्‍म संजू में संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त की भूमिका निभाएं, लेकिन आमिर ने इससे इंकार कर दिया. आमिर ने हिरानी से कहा कि वह इस फिल्‍म में सिर्फ संजय दत्‍त की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन संजय के रोल के लिए हिरानी रणबीर कपूर को पहले ही साइन कर चुके थे.

4- मेजर गोगोई लड़की के साथ होटल से हिरासत में लिए गए, J-K पुलिस कर रही है जांच

जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने सेना के चर्चित अधिकारी मेजर लीतुल गोगोई को बुधवार को हिरासत में लिया. ख़बर है कि मेजर गोगोई को श्रीनगर के एक होटल से एक लड़की के साथ हिरासत में लिया गया. मेजर गोगोई पिछले साल तब चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने एक कश्मीरी, फारूक अहमद दार को अपनी जीप के बोनट पर बांधकर बडगाम में घुमाया था.

5- इंटरनेशनल बॉर्डर के बाद LoC पर भी PAK की फायरिंग, नौशेरा में एक घायल

पाकिस्तान की ओर से पिछले 10 दिनों से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन जारी है. पहले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर फायरिंग कर रहा था, लेकिन इस बार उसने LoC पर निशाना साधा है. बुधवार देर रात भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मोर्टार दागे. बारामूला जिले में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. पाकिस्तान ने ऑटोमेटिक हथियार और मोर्टार के जरिए हमला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement