Advertisement

NewsWrap: कर्नाटक के डिप्टी सीएम पर फैसला आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

कर्नाटक में अब जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब बुधवार को जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे के साथ ही दक्षिण में बीजेपी का द्वार एक बार फिर से बंद हो गया है. एक साथ पढ़िए रविवार सुबह की बड़ी खबरें.

एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो) एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

कर्नाटक में अब जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब बुधवार को जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे के साथ ही दक्षिण में बीजेपी का द्वार एक बार फिर से बंद हो गया है. एक साथ पढ़िए रविवार सुबह की बड़ी खबरें.

1- कुमारस्वामी बनेंगे कर्नाटक के किंग, डिप्‍टी सीएम पर आज फैसला

Advertisement

कर्नाटक में अब जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस गठबंधन को राज्यपाल वजुभाई वाला ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. अब बुधवार को जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं कुमारस्‍वामी अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आमंत्रण देने के लिए आज खुद दिल्‍ली आ सकते हैं. कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं के बीच आज बैठक हो सकती है.

2- दक्षिण में बंद हुआ बीजेपी का द्वार, 2019 में कैसे आएगी मोदी सरकार?

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे के साथ ही दक्षिण में बीजेपी का द्वार एक बार फिर से बंद हो गया है. सूबे में कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर बीजेपी की सरकार गिराने में कामयाब रही. अब कांग्रेस-जेडीएस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.

Advertisement

3- गुजरात के बाद कर्नाटक की बारी, शाहनीति पर गहलोत की ट्रिक भारी

कांग्रेस ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में बैकसीट पर आना स्वीकार करके बीजेपी को हार का स्वाद चखा दिया है. कांग्रेस के जिस रणनीतिकार ने बीजेपी के लिए हार की कहानी तैयार की, वह बीजेपी के लिए नया नहीं है. इससे पहले भी वह बीजेपी को मात दे चुका है. कांग्रेस के यह रणनीतिकार राजस्थान के पूर्व सीएम और पार्टी महासचिव अशोक गहलोत हैं.

4- 'संजू' में आमिर को ऑफर हुआ था यह रोल, इस वजह से किया इनकार

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में लंबी-चौड़ी स्टार-कास्ट है. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त के रोल में दिखेंगे. रणबीर के अलावा इसमें परेश रावल, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में आमिर खान को भी एक रोल ऑफर हुआ था.

5- यूपी: तूफान ने फिर मचाया कोहराम, फिरोजाबाद में 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेज हवाओं ने तबाही मचा दी है, कहीं बड़े-बड़े पेड़ जड़ से उखड़े तो कहीं तेज हवाओं के चलते कई शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. शनिवार शाम आए आंधी-तूफान से फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ. जिसने तीन लोगों की जिंदगी ही खत्म कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement