Advertisement

Newswrap: बेरोजगारी के आंकड़े को सरकार ने फिर नकारा, पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

सत्‍ता में दोबारा लौटी मोदी सरकार ने एनएसएसओ के उस रिपोर्ट को स्‍वीकार किया था, जिसमें बताया गया था कि कि भारत में बेरोजगारी पिछले 45 सालों के सबसे ऊंचे स्‍तर पर है. हालांकि, अब एक बार फिर सरकार ने इन आंकड़ों को मानने से इनकार कर दिया है.

सांकेतिक फोटो (Photo- Aaj Tak) सांकेतिक फोटो (Photo- Aaj Tak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

दोबारा सत्‍ता में आने के बाद मोदी सरकार ने केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ ) की बेरोजगारी दर के आंकड़ों को स्‍वीकार किया था लेकिन श्रम मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने इसे भ्रामक बताया है. वहीं, राज्यसभा में अंकगणित मोदी सरकार के पक्ष में होते जा रहे हैं. एनडीए को 2020 में ही राज्यसभा में बहुमत से ज्यादा सीटें हो जाएंगी. इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं. अंतिम-4 के लिए मची होड़ में अगर गणित बन गया तो सेमीफाइनल में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा. क्लिक कर पढ़ें, सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. बेरोजगारी के आंकड़ों पर सरकार का यू-टर्न!, कहा-यह पूरा सच नहीं

बीते कुछ महीनों से भारत में बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में बताया गया कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर है. सीएसओ की रिपोर्ट को सरकार ने भी स्‍वीकार किया था लेकिन अब संसद में श्रम मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने इन आंकड़ों को भ्रामक बताया है.

2. राज्यसभा में अंकगणित मोदी सरकार के पक्ष में, बहुमत के करीब NDA

राज्यसभा में मोदी सरकार को विधेयकों को पास कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि एनडीए के पास बहुमत के करीब नंबर पहुंच चुके हैं. हाल ही में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के 4 सांसदों और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के 1 सांसद के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद एनडीए का दबदबा बढ़ गया है. इन 5 सांसदों को मिलाकर वर्तमान में बीजेपी के पास राज्यसभा में 76 सांसद हो गए हैं.

Advertisement

3. CWC 2019: सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है महामुकाबला, ये है गणित

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 अब रोचक दौर में पहुंच चुका है. टूर्नामेंट में भारत की पहली हार से अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमों का गणित बदल सकता है. वर्ल्ड कप के 38वें मैच में भारत की हार और इंग्लैंड की जीत से पॉइंट टेबल में कई समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. एक गणित ऐसा भी बन सकता है, जिसमें भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं.

4. जायरा के समर्थन में उतरे सपा सांसद एसटी हसन ने 'तवायफ' वाले बयान पर दी सफाई

मुरादाबाद से समाजवादी पार्ट (सपा) के सांसद एसटी हसन ने जायरा वसीम के फिल्म जगत से धार्मिक कारणों से अलग होने का समर्थन किया है. एसटी हसन ने कहा कि फिल्मों में काम न करने का फैसला उनका अपना है. जायरा के समर्थन में उतरे सपा सांसद एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्रियों पर विवादित टिप्पणी भी की है. उन्होंने कहा कि फिल्मों में काम न करने का फैसला उनका अपना है, क्योंकि जो लोग नाचते-गाने के पेशे में हैं, पहले उन्हें तवायफ ही कहा जाता था.

5. अशोक गहलोत और कमलनाथ ने की CM पद से इस्तीफे की पेशकश, फिर भी नहीं माने राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को अपने इस्तीफे पर अड़े पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. लगभग 2 घंटे तक चली मुलाकात में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की. इसके बाद भी राहुल पार्टी की बागडोर संभाले रहने के लिए राजी नहीं हुए.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement