Advertisement

Newswrap: पीएम मोदी बोले, चिराग पासवान से सीखें सांसद, पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि आपको एलजेपी सांसद चिराग पासवान से सीखना चाहिए कि कैसे वो संसद में किसी बिल पर अपने भाषण की तैयारी करके आते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-Aajtak) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान की तारीफ की और पार्टी सांसदों को उनसे सीख लेने की सलाह दी. वहीं, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.

1. बीजेपी सांसदों से बोले PM मोदी- चिराग पासवान से सीखें संसद में कैसे आएं

Advertisement

लोकसभा चुनाव में मिली एतिहासिक जीत के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की पहली बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सांसदों की क्लास ली और कुछ टारगेट भी दिए. पीएम मोदी ने इस दौरान लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान की तारीफ की और पार्टी सांसदों को उनसे सीख लेने की सलाह दी.

2. आर्थिक तौर पर पिछड़ों को ममता सरकार का तोहफा, मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सफलता और अपने सिमटते जनाधार से चिंतित तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब प्रदेश में आर्थिक आरक्षण लागू करने की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सरकारी नौकरियों में आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.

3. भारत के आयोडीन नमक में खतरनाक कैमिकल का दावा, टाटा सॉल्ट ने कहा- हमारा नमक सुरक्षित

Advertisement
एक समय देश में आयोडीन नमक का इस्तेमाल बढ़ाने को लेकर टीवी पर सरकारी विभाग और निजी कंपनियों दोनों ही ओर से जमकर विज्ञापन प्रसारित किए जाते थे. फिर आयोडीन की मांग बढ़ी और तेजी से यह नमक लोगों के किचन का हिस्सा बन गया. लेकिन पिछले दिनों अमेरिका की एक रिसर्च में दावा किया गया कि भारत में बेचे जाने वाले आयोडीन नमक में एक खतरनाक केमिकल मिला हुआ है जो लोगों को नपुसंक बना सकता है बल्कि इसमें कैंसर पैदा करने की क्षमता भी है.

4. लोकसभा से इंडियन मेडिकल काउंसिल बिल को मिली मंजूरी, ये हैं प्रावधान

लोकसभा से मंगलवार को इंडियन मेडिकल काउंसिल संशोधन विधेयक 2019 पारित कर दिया गया. इस बिल का मकसद देश में मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता लाना है. अब राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद विधेयक दो साल की अवधि के लिए मेडिकल काउंसिल के आधिपत्य की इजाजत देगा, जिस दौरान एक बोर्ड ऑफ गवर्नर (BoG) मेडिकल एजुकेशन के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी नियामक संस्था को चलाएगा.

5. महिला उत्तराधिकारी वाले बयान पर दलाई लामा ने मांगी माफी

तिब्बत में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने आकर्षक महिला उत्तराधिकारी वाले बयान पर माफी मांग ली है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होती है तो उसे आकर्षक होना होगा. दलाई लामा ने 2015 में भी कहा था कि महिला उत्तराधिकारी को बहुत, बहुत आकर्षक होना होगा, नहीं तो वह किसी काम की नहीं होगी. हाल ही में दलाई लामा के इस बयान की खूब आलोचना हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement