Advertisement

NewsWrap: राजस्थान में डिप्टी CM के फॉर्मूले पर राहुल गांधी?, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस राजस्थान में मुख्यमंत्री चयन को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं कर सकी है. फिलहाल सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर काम कर रही है. इस बीच आज अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच CM पद के लिए रेस (फाइल-PTI) अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच CM पद के लिए रेस (फाइल-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

राजस्थान में मुख्यमंत्री चयन को लेकर कांग्रेस अभी कुछ भी तय नहीं कर सकी है. फिलहाल सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर काम कर रही है. इस बीच आज अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. वहीं चुनाव बाद आए आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली हार में कांग्रेस की जीत का अंतर नोटा में गए मतों से कम है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. LIVE: राजस्थान में डिप्टी CM फॉर्मूला अपनाएंगे राहुल? गहलोत-पायलट दिल्ली रवाना

राजस्थान में कांग्रेस डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर काम कर रही है. आज अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. दोनों राहुल के साथ नाश्ते पर इस मुद्दे को लेकर बैठक करेंगे. सभी विधायकों को जयपुर में रहने के लिए कहा गया है.

2. मध्य प्रदेश में कांग्रेस नहीं, NOTA से हार गई BJP

मध्य प्रदेश में 15 साल बाद बीजेपी ने सत्ता गंवा दी है. कांटे की लड़ाई में बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है, लेकिन उसके नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि 3 बार लगातार सत्ता में रहने के बाद केवल 5 सीटों से पीछे रह जाने का मतलब है कि बीजेपी को जनता ने एकदम से नहीं नकारा है. सबसे बड़ी बात यह है कि कई सीटें ऐसी हैं जहां नोटा ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया है. इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है, लेकिन जीत के अंतर से ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं.

Advertisement

3. सबसे युवा सांसद रहे पायलट क्या संभालेंगे राजस्थान की कुर्सी?

सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद युवा नेता पायलट के मुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे हैं. युवा चेहरा और अच्छी शिक्षा की वजह से वे प्रदेश की जनता के पसंदीदा नेता बने हुए हैं. पायलट 26 की उम्र में ही सांसद बन गए थे. 31 साल में मंत्री और 33 साल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष. इन्हीं खास विशेषताओं की वजह से वह सीएम की रेस में वो आगे हैं.

4. कुंभ के लिए रेलवे ने कमर कसी, 800 स्पेशल गाड़ियां चलाने का ऐलान

रेलवे ने अगले साल जनवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए 41 परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनपर 700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 41 परियोजनाओं में से 29 पूरी हो चुकी हैं. अन्य अंतिम चरण में हैं तथा जल्द पूरी होने वाली हैं.

5. केंद्र ध्यान दें, कोई भारत को इस्लामिक देश बनाने की कोशिश न करे: मेघालय HC

मेघालय हाईकोर्ट ने पीआरसी (स्थायी निवासी प्रमाणपत्र) को लेकर अपने एक फैसले में विवादित आदेश जारी किया है. जस्टिस एसआर सेन ने अपने आदेश में कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि किसी को भी भारत को दूसरा इस्लामिक देश बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो भारत और दुनिया के लिए यह सबसे खराब दिन होगा. मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी की सरकार इस चीज को समझेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement