Advertisement

तमिलनाडु में NIA के ताबड़तोड़ छापे, देश में हमले की फिराक में थे आतंकी

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने सैयद मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की. इसके साथ हसन अली और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापेमारी की गई. उनके खिलाफ आतंकवादी गिरोह अंसारुल्ला बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था.

एनआईए (फाइल फोटो) एनआईए (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने अंसारुल्ला मामले में सैयद मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की. इसके साथ हसन अली युनुसमरिकर और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापे मारे गए हैं. उनके खिलाफ आतंकवादी संगठन अंसारुल्ला बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मामले में भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 120 बी, 121ए और 122 के साथ ही अनलॉफुल एक्टिविटीज एक्ट की धारा 17, 18, 18-बी, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला 9 जुलाई को दर्ज किया गया है. एनआईए के मुताबिक खुफिया जानकारी मिलने के बाद मामले में छापेमारी की गई है.

इस छापेमारी के दौरान NIA को 9 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 7 मेमोरी कार्ड, 3 लैप्टॉप, 5 हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, 2 टैबलेट और 3 सीडी/डीवीडी के अलावा कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इसमें मैगजीन, बैनर, नोटिस, पोस्टर और किताबें हैं. इस मामले में एनआईए ने तीन आरोपियों से पूछताछ भी की है.

इससे पहले एनआईए ने दिल्ली पुलिस के विशेष सेल और यूपी पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में 6 स्थानों और उत्तर प्रदेश के अमरोहा, लखनऊ, हापुड़ और मेरठ में 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Advertisement

इसके बाद मुफ्ती मोहम्मद सुहैल उर्फ हजरत (29) और साकिब इफ्तिकार (26), जुबैर मलिक (20), राशिद जफर राक उर्फ जफर (23) और अनास यूनिस (24) को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement