Advertisement

ऑपरेशन हुर्रियत का असर: टेरर फंडिंग में गिरफ्तार हुर्रियत नेताओं का होगा 'सच से सामना'

एनआईए ने इस पूरे केस में 25 से 30 लोगों को पूछताछ के लिए समन किया है. इनमें कुछ और हुर्रियत नेता भी शामिल हैं. जबकि बाकी व्यापारी और पत्थरबाजी के आरोपी हैं.

आतंकी फंडिंग के आरोपियों का होगा पॉलिग्राफी टेस्ट आतंकी फंडिंग के आरोपियों का होगा पॉलिग्राफी टेस्ट
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

आतंकी फंडिंग के मामले में एनआईए अब गिरफ्तार 7 हुर्रियत नेताओं का लाई डिटेक्शन टेस्ट कराएगी. इसके लिए बाकायदा एनआईए ने पूरी तैयारी कर ली है. एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने इन 7 लोगों को 10 दिन की पुलिस रिमांड में लिया हुआ है. जानकारी के मुताबिक एनआईए अब इनसे वह सारे राज उगलवाना चाहती है जिसके जरिए यह सभी हुर्रियत नेता पाकिस्तान की तरफ से हो रही फंडिंग के जरिए पत्थरबाजों और आतंकियों को पैसा पहुंचाने का काम करते थे. इसके अलावा एनआईए ने इस पूरे केस में 25 से 30 लोगों को पूछताछ के लिए समन किया है. इनमें कुछ और हुर्रियत नेता भी शामिल हैं. जबकि बाकी व्यापारी और पत्थरबाजी के आरोपी हैं.

Advertisement

दुबई लिंक की भी होगी जांच

'आजतक' को उन हुर्रियत नेताओं की आतंकियों को पैसा देने की चिट्टियां मिली हैं जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नईम खान, शहीद उल इस्लाम जैसे हुर्रियत नेताओं से पैसे मांगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. 'आजतक' को मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए अब इन हुर्रियत नेताओं के वो तमाम राज जानना चाहती है. जिसके जरिए इनके विदेशों में संपर्क रहे हैं.

जानकारी यह भी है कि दुबई में हवाला के जरिए यह सभी हुर्रियत नेता पैसा लाने का काम करते थे. एनआईए अब उस कनेक्शन को भी स्थापित करने के लिए दुबई की अथॉरिटी से संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक NIA ने इस पूरे केस में 25 से 30 और लोगों को पूछताछ के लिए समन किया है. जिसमें कुछ और हुर्रियत नेता, ट्रेडर्स और पत्थरबाजों से पूछताछ करेगी.

Advertisement

पत्थरबाजों से पूछताछ

NIA ने हुर्रियत नेताओं के हवाला के दुबई लिंक को लेकर भी जांच शुरू किया है और लगातार दुबई अथॉरिटी से संपर्क में है. 'आजतक' ने जिन पत्थरबाजों का dossier दिखाया था, उनमें से कई लोगों को पूछताछ के लिए श्रीनगर NIA के ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है.

कश्मीर में पत्थरबाजों का डोजियर एनआईए ने तैयार किया है जिसमें 48 पत्थरबाजों की एक लिस्ट है. जिनके आधार पर एनआईए अब उन तमाम पत्थरबाजों के पास अलगाववादियों के जरिए किस तरीके से पैसे पहुंच रहे हैं उनकी छानबीन करेगा. यह वही पत्थरबाजों का गैंग है जो जब भी सुरक्षा बल कश्मीर में कहीं पर भी ऑपरेशन करती है उस दौरान यही 48 लोग उन सभी जगहों पर ऑपरेशन के दौरान पत्थरबाजी के लिए मौजूद रहे हैं. इनकी मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर एनआईए ने पूरी जानकारी हासिल की है.

NIA को शक है कि कश्मीर घाटी में आतंक की फंडिंग का एक जरिया गोल्ड की स्मगलिंग भी है. जिसे NIA हवाला से जोड़ कर देख रही है. NIA इसी सिलसिले में आतंक की फंडिंग के दुबई कनेक्शन को खंगाल रही है.

गिलानी के बेटों से भी होगी पूछताछ

NIA ने पूछताछ के लिए हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटों नईम और नसीम गिलानी को भी समन किया है. इन दोनों से अगले हफ्ते पूछताछ की जाएगी. जिसके लिए दोनों को दिल्ली आने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन हुर्रियत दिखाया था. जिसमें हुर्रियत नेता कैमरे पर पाकिस्तान से आतंक और पत्थरबाजी को बढ़ावा देने की बात कबूलते दिखाई दिए थे. जिसके बाद केंद्र सरकार ने एनआईए को मामले की जांच सौंपी थी. एनआईए ने प्रारंभिक जांच के बाद कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद इसी हफ्ते श्रीनगर से 7 हुर्रियत नेताओं को एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement