Advertisement

शांगरी ला डायलॉग में मोदी के विचार से प्रभावित हुए ट्रंप: निक्की हेली

निक्की हेली ने कहा कि भारत और अमेरिका में समान रूप से धार्मिक स्वतंत्रता है. यह सबसे अहम बात है. दोनों देशों में सहिष्णुता और सम्मान है. उन्होंने कहा कि भारतीय मेरे साथ अपने लोगों की तरह बर्ताव करते हैं. गवर्नर रहने के दौरान मैं अपने भाषण की शुरुआत इसी बात से करती थी कि भारतीय अप्रवासी की बेटी हूं.

निक्‍की हेली निक्‍की हेली
रणविजय सिंह
  • नई द‍िल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निक्की हेली भारत दौरे पर आई हैं. उन्होंने यहां प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि अमेरिका भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) का सदस्य बनाए जाने का समर्थन करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने शांगरी ला डायलॉग में मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपना विचार रखा था. ये विचार राष्ट्रपति ट्रंप को भी पसंद आया था.'

Advertisement

निक्की हेली ने कहा कि भारत और अमेरिका में समान रूप से धार्मिक स्वतंत्रता है. यह सबसे अहम बात है. दोनों देशों में सहिष्णुता और सम्मान है. उन्होंने कहा कि भारतीय मेरे साथ अपने लोगों की तरह बर्ताव करते हैं. गवर्नर रहने के दौरान मैं अपने भाषण की शुरुआत इसी बात से करती थी कि भारतीय अप्रवासी की बेटी हूं. भारतीयों के काम करने के तरीके और शिक्षा के प्रति प्रेम से मुझे गर्व होता है.

उन्होंने कहा कि भारत एक परमाणु सक्षम और जिम्मेदार लोकतांत्रिक देश है, जिसके चलते इसका दुनिया भर में सम्मान है. अमेरिका भी भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) का सदस्य बनाए जाने का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते मजबूत हुए हैं. आज भारतीय अमेरिकी लोग सबसे ज्यादा शिक्षित और सबसे ज्यादा दान देने वाले हैं.

Advertisement

निक्की हेली ने कहा, हमारे प्रयासों की वजह से नॉर्थ कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम को बंद करने का भरोसा दिया है. साथ ही मजबूत प्रतिबंधों ने उन्हें समय के साथ कम कर दिया है. इस मामले में ईरान का तानाशाही रवैया है. उसकी परमाणु हथियारों के प्रति ललक हम सभी को धमकाती है. दूसरी तरफ, भारत के पास भी परमाणु क्षमता है, लेकिन वो व्यापक रूप से सम्मानित है. ये इस लिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. भारत और अमेरिका एक अच्छी दोस्ती साझा करते हैं.

निक्की हेली ने कहा, पीएम मोदी ने शांगरी ला डायलॉग में मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपना विचार रखा था. ये विचार राष्ट्रपति ट्रंप को भी पसंद आया था. यह विचार महत्वाकांक्षी है लेकिन यथार्थवादी भी है.

बता दें, इससे पहले निक्की हेली ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. बैठक के दौरान निक्की हेली ने भारत और अमेरिका के बीच प्रगाढ़ संबंधों का उल्लेख किया, जिसमें कूटनीतिक और रक्षा क्षेत्र विशेष रूप से सम्मिलित हैं. प्रधानमंत्री मोदी और निक्की हेली ने भारत अमेरिका सहयोग को ओर सुदृड़ करने पर भी विचार विमर्श किया था. इसमें विशेष रूप से आंतकवाद से निपटना और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग सम्मिलित है. दोनों नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत और अमेरिका के बीच सशक्त भागीदारी वैश्विक शांति और समृद्धि में निरंतर अहम कारक बना रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement