Advertisement

Profile: इन 9 चेहरों की होगी मोदी कैबिनेट में एंट्री, जानें- कौन कहां से

नौ नामों पर लगी मुहर नौ नामों पर लगी मुहर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर पार्टी के भीतर लगातार बैठकों का दौर जारी रहा. दिनभर चली बैठकों के बाद शाम को 9 नए नेताओं के नाम सामने आए हैं. हम बता रहे हैं उन 9 नेताओं के बारे में, जिन्‍हें कैबिनेट में जगह मिल रही है.

शिव प्रसाद शुक्ला

उत्तर प्रदेश  से राज्यसभा सांसद हैं. वह संसदीय समिति (ग्रामीण विकास) के सदस्य भी हैं.

Advertisement

अश्विनी कुमार चौबे

बिहार के बक्सर से लोकसभा सांसद हैं. वह केंद्रीय सिल्क बोर्ड के मेंबर भी हैं. वह संसदीय समिति (ऊर्जा) के सदस्य भी हैं.

वीरेंद्र कुमार

वीरेंद्र कुमार मध्य  प्रदेश के टिकमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. वह मजदूर के मामलों पर बनी संसदीय समिति के प्रमुख भी हैं.

अनंतकुमार हेगड़े

अनंतकुमार कनार्टक से लोकसभा सांसद हैं. वह विदेश और मानव संसाधन मामलों पर बनी संसदीय समिति के सदस्य भी हैं. लोकसभा सांसद के तौर पर यह उनका 5वां कार्यकाल है.

राज कुमार सिंह

बिहार के आरा से लोकसभा सांसद हैं. वह बिहार काडर के 1975 बैच के पूर्व आईएएस ऑफिसर हैं. वह फैमिली वेलफेयर पर बनी संसदीय समिति के मेंबर भी हैं.

हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी रिसर्च एंड इंफोर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआईएस) के प्रेसिडेंट हैं. वह 1974 बैच के पूर्व आईएफएस ऑफिसर हैं.

Advertisement

गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सांसद हैं. वह वित्तीय मामलों पर बनी संसदीय समिति के प्रमुख भी हैं. उन्हें  उनकी सिंपल लाइफ के लिए जाना जाता है.

सत्यपाल सिंह

उत्तर प्रदेश के बागपत से लोकसभा सांसद हैं. वह संसदीय समिति (ऑफिस ऑफ प्रॉफिट) के सदस्य  भी हैं. वह महाराष्ट्र  काडर के आईपीएस ऑफिसर रह चुके हैं.

अलफोंस कन्नाथन

अलफोंस केरल काडर के 1979 बैच के आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं. वह डीडीए के कमीशनर भी रह चुके हैं. वह पेशे से वकील भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement