Advertisement

PNB घोटाला: CBI ने मेहुल और नीरव की कंपनियों के 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

पीएनबी में हजारों करोड़ रुपये के महाघोटाले के आरोपी हीरा व्यापारियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने रविवार को नीरव मोदी ग्रुप ऑफ कंपनीज के 2 कमर्चारियों और 1 ऑडिटर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के 1 डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है.

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

पीएनबी में हजारों करोड़ रुपये के महाघोटाले के आरोपी हीरा व्यापारियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने रविवार को नीरव मोदी ग्रुप ऑफ कंपनीज के 2 कमर्चारियों और 1 ऑडिटर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के 1 डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

गिरफ्तार होने वाले अधिकारी फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड के तत्कालीन एजीएम (ऑपरेशन) मनीष के बोसामिया और तत्कालीन फाइनेंस मैनेजर अनिल पंड्या हैं. इन पर पीएनबी से लोन लेने के लिए फर्जी एलओयू बनाने के आरोप हैं.

इनके अलावा मुंबई में सीए फर्म संपत एंड मेहता में पार्टनर संजय रामभिया को भी इसी मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले चौथे अधिकारी गिली इंडिया लिमिडेट में तत्कालीन डायरेक्टर ए. शिव रमन नायर हैं.

बताया जा रहा है कि गीतांजलि ग्रुप के डायरेक्टर होने के अलावा नायर पीएनबी को भेजे जाने वाले एलओयू और एफएलसी पर साइन करने वाले अधिकारी भी थे. सीबीआई की ओर से इस फर्जीवाड़े की जांच जारी है और पहले भी इन कंपनियों के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस फर्जीवाड़े और घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी फिलहाल देश से बाहर हैं. इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 62 अचल संपत्तियां अटैच की थीं , जिनकी कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये बताई गई थी. ये सभी अचल संपत्तियां दोनों आरोपियों की निजी संपत्ति है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement