Advertisement

Nirbhaya Case: दूसरी बार फांसी टलने पर रो पड़ीं निर्भया की मां, कहा- दोषियों के वकील ने मुझे चुनौती दी

Nirbhaya Case: निर्भया की मां ने कहा कि मुझे ये तकलीफ नहीं कि कोर्ट ने फांसी आगे बढ़ा दी. उससे ज्यादा मुझे इस बात की तकलीफ है कि दोषियों के वकील एपी सिंह मुझे चैलेंज करके गया है कि ये फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी.

कोर्ट से एक बार फिर टल गई है निर्भया के गुनाहगारों की फांसी कोर्ट से एक बार फिर टल गई है निर्भया के गुनाहगारों की फांसी
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

  • निर्भया के पिता ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा-देरी के लिए वे जिम्मेदार
  • इस सबके लिए सिस्टम, हमरा कानून और सरकार जिम्मेंदार है-निर्भया की मां

Nirbhaya Case: निर्भया के चारों गुनहगारों को कल शनिवार को फांसी दी जानी थी. लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने अभी फिलहाल गुनहगारों की फांसी रोक दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक निर्भया के चारों दोषियों की फांसी को टाल दिया है. जिसको लेकर निर्भया की मां ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे उंगली दिखा कर चुनौती देते हुए कहा है कि दोषियों को कभी भी फांसी नहीं दी जाएगी.  

Advertisement

निर्भया की मां ने रोते हुए कहा कि मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. सरकार को दोषियों को फांसी देनी ही होगी.

निर्भया की मां ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे ये तकलीफ नहीं कि जिस कोर्ट में कई सालों से हाथ जोड़ कर खड़ी हूं उस कोर्ट ने फांसी आगे बढ़ा दी. उससे ज्यादा मुझे ये तकलीफ है कि दोषियों के वकील एपी सिंह मुझे चैलेंज करके गया है कि ये फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी.

निर्भया की मां ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देख लें कि कैसे दोषियों के वकील बोल कर गया है कि ये फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी. 7 सालों से कहीं न कहीं कोर्ट और सरकार मुझे उन मुजरिमों के खिलाफ झुका रही है.

इसे भी पढ़ें---- ऐसे सज़ा को टालने की कोशिश करते रहे निर्भया के गुनहगार

Advertisement

वहीं निर्भया के पिता ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारी नजर में केवल अरविंद केजरीवाल गुनहगार हैं. वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली आए थे. आज उन्होंने निर्भया को न्याय देने के लिए गेम खेल लिया है. सारी जेल अथॉरिटी अनके हाथ में है. चार घंटे जज से बाद करते रहे जिसके बाद जज ने एक मिनट में आकर कह दिया पोस्टपोन और दूसरी बात दिल्ली की महिलाएं समझ लें कि बिजली पानी जरूरी है या महिलाओं की सुरक्षा जरूरी. अगर दिल्ली महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं तो इसके लिए सिर्फ केजरीवाल जिम्मेदार होंगे'.

जब आजतक ने निर्भया के पिता से सवाल किया गया कि चुनाव का वक्त है क्या आपको लगता है इसलिए ये सब हो रहा है इस पर निर्भया के पिता का कहना था कि चुनाव की वजह से नहीं जिस तरह से राहुल मेहरा ने विपक्ष का पक्ष रखा था. वे सरकारी वकील थे उन्होंने कोर्ट में आकर विपक्ष का पक्ष रखा था. इसका साफ मतलब है कि उस दिन भी उन्होंने गलत किया था, आज भी गलत किया है. इसका मतलब है कि केजरीवाल ही इस सबके लिए जिम्मेदार हैं.

इसे भी पढ़ें---- अब फांसी पक्की? निर्भया के गुनहगार मुकेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

Advertisement

केस में केन्द्र सरकार के दखल को लेकर पूछे गए आज तक के एक अन्य सवाल के जवाब में निर्भया के पिता ने कहा कि केंद्र सरकार का दखल है या नहीं मैं ये नहीं जानता. हम तो सिर्फ काम देख रहे हैं कि कौन काम कर रहा है. राष्ट्रपति के यहां से भी याचिका खारिज हुई, सुप्रीम कोर्ट में भी खरिज हुई जो केंद्र के हाथ में है वहां वो काम कर रहा है. यहां केजरीवाल ने काम रोका है. वहीं निर्भया की मां का कहना है कि इस सबके लिए सिस्टम जिम्मेदार है. हमारा कानून और सरकार जिम्मेदार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement