Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान: निर्मल सिंह

निर्मल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जो भी कर रहा है, उसका नुकसान पाकिस्तान को ही होना है. बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत बात करेगा, लेकिन कश्मीर और देशवासियों के हितों को ध्यान में रखकर बात की जाएगी.

निर्मल सिंह निर्मल सिंह
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की इस फायरिंग में कई जवान शहीद हुए हैं तो कई नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी है. हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब देने में पीछे नहीं हैं. जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि उरी की घटना के बाद जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है, उसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इस तरह से सीजफायर का उल्लंघन करेगा तो भारत भी उसी भाषा में जवाब देगा. जिस तरह से फायरिंग कर नागरिकों की जान ली गई, वो दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. पाकिस्तान का वजूद ही एंटी-इंडिया का है, इसलिए वो कश्मीर में माहौल खराब कर रहे हैं. पाकिस्तान की पोल पूरी तरह से दुनिया के सामने खुल गई है.

निर्मल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जो भी कर रहा है, उसका नुकसान पाकिस्तान को ही होना है. बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत बात करेगा, लेकिन कश्मीर और देशवासियों के हितों को ध्यान में रखकर बात की जाएगी. तोपों के गोलों में, बंदूक की गोली और सीजफायर के उल्लंघन के बीच पाकिस्तान से बातचीत नहीं हो सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement