Advertisement

राफेल पर राहुल ने की बाघ की सवारी, लेकिन उतरना नहीं जानते: रक्षा मंत्री

इंडिया टुडे की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने आर्मी-नेवी और एयरफोर्स का दुरुपयोग किया है. लेकिन वह हम पर आरोप लगा रही है कि हमने सेना का राजनीतिकरण किया है.

रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर वार रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर वार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर INS विराट के निजी इस्तेमाल करने के आरोपों पर विवाद जारी है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि सेना के मुद्दे पर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है. जबकि उन्होंने खुद सेना का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने आर्मी-नेवी और एयरफोर्स का दुरुपयोग किया है. लेकिन वह हम पर आरोप लगा रही है कि हमने सेना का राजनीतिकरण किया है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश जानता है कि वह किसके राज में सुरक्षित हैं, नरेंद्र मोदी की सरकार में देश सुरक्षित हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राफेल का मुद्दा उठाकर एक तरह से बाघ की सवारी की है, लेकिन इस बाघ से उतरेंगे कैसे वो उन्हें पता नहीं है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सीएजी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने इस मामले में सच्चाई बताई है, पूरा देश जनता है राफेल देश हित में हमने फैसला लिया है.

कांग्रेस ने किया है बीजेपी पर पलटवार

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर हमला तेज कर दिया है. एक तरफ पीएम हमलावर हैं तो कांग्रेस ने भी आक्रामक रुख अपना लिया है.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से जवाब दिया गया है कि वह किसी भी मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं, लेकिन अगर कोई राफेल के मुद्दे पर बहस करने को भी तो तैयार हो. कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि राजीव गांधी को तो वाजपेयी सरकार ने भी क्लीन चिट दी थी.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार बोफोर्स पर बहस चाहती है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं हम आपकी तरह डरपोक नहीं हैं जो राफेल पर बहस ना करें.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement