Advertisement

सियाचिन से लेकर कन्याकुमारी तक हर सैन्य बेस का दौरा करना चाहती हैं रक्षा मंत्री

बैठक में रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तर पूर्व और समुद्री सरहद पर बढ़ती चुनौतियों का जायज़ा लिया. इसके बाद निर्मला सीतारमण ने रक्षा सचिव संजय मित्रा के साथ अलग से बैठक की. जिसमें तीनों सेनाओं की रक्षा जरूरतों पर चर्चा हुई.

सेना प्रमुखों के साथ रोज करेंगी बैठक सेना प्रमुखों के साथ रोज करेंगी बैठक
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री के तौर पर फुल फॉर्म में हैं. रक्षा मंत्री के रूप में पहली बार मंगलवार सुबह 10  बजे तीनों सेनाओं के चीफ़ के साथ उन्होंने बैठक कर देश की सीमाओं पर ताज़ा सुरक्षा हालात का जायज़ा लिया. बैठक में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना की तरफ से वाइस चीफ एस बी देव मौजूद थे.

Advertisement

बैठक में रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तर पूर्व और समुद्री सरहद पर बढ़ती चुनौतियों का जायज़ा लिया. इसके बाद निर्मला सीतारमण ने रक्षा सचिव संजय मित्रा के साथ अलग से बैठक की. जिसमें तीनों सेनाओं की रक्षा जरूरतों पर चर्चा हुई.

तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक का सिलसिला अब रोज चलेगा. इसके साथ ही अगले हफ्ते रक्षा मंत्री के नेतृत्व में डीएसी यानी रक्षा खरीद परिषद की पहली बैठक होगी. रक्षा मंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए है कि तीनों  सेनाओं के लिए जरूरी साजो-सामान और हथियारों की खरीद में बिल्कुल भी देरी नहीं होनी चाहिए.

रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं और कोस्ट गार्ड से ऐसे सभी बेसों और जगहों की जानकारी मांगी हैं जहां वह जा सकती हैं. अगले एक साल में रक्षा मंत्री ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात के कच्छ से लेकर उत्तर पूर्व में अरुणाचल बॉर्डर तक तीनों सेनाओं के हर बेस में जाने का लक्ष्य रखा है. पिछले दो दिन से रक्षा मंत्री पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित उत्तरलाई एयर बेस और गुजरात में कच्छ सीमा पर जवानों से मिलकर आ चुकी हैं.

Advertisement

महिला रक्षा मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने साउथ ब्लॉक में अपने ऑफिस में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में निर्मला सीतारामण काम के बल पर अपनी अलग पहचान बनाने में जुट गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement