Advertisement

नई जिम्मेदारी मिलते ही बोले नितिन गडकरी- रोजगार देने के लिए लगा दूंगा पूरी ताकत

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं इस पहलू पर अपनी पूरी ताकत के साथ काम करूंगा. हमने देशभर में सड़क के किनारों पर जन सुविधाएं बनाने का फैसला किया है.

नितिन गडकरी (फाइल फोटो-इंडिया टुडे) नितिन गडकरी (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

मोदी सरकार को सभी मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रालय संभालते ही शनिवार को कहा कि वह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेंगे. गडकरी को एमएसएमई मंत्रालय के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी यह मंत्रालय गडकरी के ही पास था.

Advertisement

नितिन गडकरी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने अगले डेढ़ साल में हर रोज 40 किलोमीटर सड़क बिछाने का एक नया लक्ष्य रखा है. एमएसएमई मंत्रालय की नई जिम्मेदारी मिलने पर गडकरी ने कहा, 'यह पोर्टफोलियो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों- देश की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन- से जुड़ा है. प्रधानमंत्री की इच्छा है कि इस क्षेत्र में रोजगार बढ़े, जो कि अभी बहुत कम है. इस क्षेत्र से रोजगार सृजन बढ़ना चाहिए.'

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं इस पहलू पर अपनी पूरी ताकत के साथ काम करूंगा. हमने देशभर में सड़क के किनारों पर जन सुविधाएं बनाने का फैसला किया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मुझे सड़क परिवहन पर काम करने का अवसर मिला. इस बार मैंने सड़कों के किनारे अगले पांच सालों में 125 करोड़ पेड़ लगाने का फैसला किया है, जितनी देश की आबादी है. मैं बड़े पैमाने पर सड़क के किनारे जन सुविधाएं स्थापित करने पर विचार कर रहा हूं और ऐसी 2,000 सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो गया है और 12 अन्य एक्सप्रेस-वे परियोजनाएं अगले तीन महीनों में पूरी हो जाएंगी.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement