Advertisement

नीतीश का तेजस्वी पर तंज- जो नहीं जानते संविधान का ;क ख ग', वो कर रहे बचाने की बात

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसे संविधान के क ख ग का पता नहीं है वो संविधान बचाने की बात करता है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

चुनावी सरगर्मियों में सत्ताधारी मंत्रियों और विपक्ष का एक-दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसे संविधान का 'क ख ग' का पता नहीं है वो संविधान बचाने की बात करता है.

नीतीश कुमार ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन स्पष्ट्र तौर पर इशारा आरजेडी के युवा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव पर है. नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि आरक्षण के नाम पर लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना साहिब से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने एक बार फिर लालू-राबड़ी शासनकाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने घर-घर बिजली पहुंचा दी है, अब अगर गलती से इन लोगों के हाथ में सत्ता गई तो बिजली काट देंगे, घर-घर लालटेन पहुंचा देंगे और आप लोग फिर बिजली के तार पर अपने कपड़े सुखाइएगा.

उन्होंने आरक्षण खत्म करने की बात पर तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि लोग संविधान का 'क ख ग घ' नहीं जानते लेकिन बेवजह बात करते हैं. उन्होंने रविशंकर प्रसाद को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वो पहले से ही चाहते थे कि रविशंकर प्रसाद यहां से चुनाव लड़ें और लोकसभा का सदस्य बनें. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप रविशंकर प्रसाद को जिताते हैं तो मुझे वही खुशी मिलेगी जब आप मुझे वोट देकर जिताते थे.

Advertisement

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी नीतीश कुमार ने अपने द्वारा किए गए कामों का पूरा ब्योरा लोगों को दिया और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी चलाई योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं और देश के साथ-साथ बिहार भी आगे बढ़ रहा है.

पूरे चुनाव के दौरान महागठबंधन का यही मुद्दा रहा था कि वो संविधान को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को हटाना चाहते हैं क्योंकि यह सरकार संविधान बदलकर आरक्षण की नीतियों को बदल सकती है. नीतीश कुमार ने कहा, कोई भी संविधान को नहीं बदल सकता है और आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है और जो संविधान बचाने की बात करते हैं उन्हें संविधान के बारे में कुछ नहीं पता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement