Advertisement

गोपालकृष्ण गांधी पर दांव, क्या नीतीश को मनाने की सोनिया गांधी की है कोशिश?

कांग्रेस ने इस गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का ऐलान करके कुछ समय से नाराज चल रहे नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश भी की है. वहीं इस निर्णय से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी साधने की कोशिश की गई है.

गोपालकृष्ण गांधी गोपालकृष्ण गांधी
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को हुई विपक्ष की बैठक में कुल 18 विपक्षी दल मौजूद थे. कांग्रेस ने इस गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का ऐलान करके कुछ समय से नाराज चल रहे नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश भी की है. वहीं इस निर्णय से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी साधने की कोशिश की गई है.

Advertisement

मीरा कुमार के नाम पर नाराज हुए थे दोनों

दरअसल, जिस समय राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष में नाम की चर्चा चल रही थी. उस समय ममता बनर्जी ने गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का फैसला किया था. लेकिन कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां मीरा कुमार के नाम पर सहमत हुईं. सोनिया गांधी से कुछ नेताओं ने इस बारे में चर्चा की थी. सोनिया गांधी मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में भी थीं.

जानें गोपालकृष्ण गांधी के बारे में सबकुछ

मगर उनका कहना था कि लेफ्ट और ममता बनर्जी गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्ष का उम्मीदवार बनाने के पक्ष में थी. इसीलिए मीरा कुमार के नाम पर फैसला नहीं हो सका. इसके बाद तय किया गया कि पहले एनडीए को ही अपना उम्मीदवार घोषित करने दिया जाए. जिसके बाद रामनाथ कोविंद के मुकाबले मीरा कुमार को उतारा गया.

Advertisement

वहीं नीतीश कुमार ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का खुले तौर पर समर्थन का ऐलान किया था. लालू यादव ने भी नीतीश के इस फैसले को उनका निजी निर्णय बताया था और इसकी निंदा की थी. बता दें कि बीच में कांग्रेस और जेडीयू में काफी तल्खी बढ़ गई थी, जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीच-बचाव किया था, जिसके बाद नीतीश और कांग्रेस और रिश्ते फिर ठीक हुए थे.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव और जीएसटी के मुद्दे पर नीतीश कुमार अन्य विपक्षी पार्टियों से अलग रुख अपनाया था. हालांकि नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल तो नहीं हुए, उनकी जगह शरद यादव शामिल हुए थे. साफ है कि कांग्रेस समेत विपक्ष ने ममता और नीतीश की पसंद रहे गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना उन्हें मनाने की कोशिश की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement