Advertisement

पीएम से मुलाकात के बाद बोले नीतीश- बिहार में गंगा की हालत देख रोने का मन करता है

नीतीश कुमार का है कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय तलछट नीति की जरूरत है. मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार का कहना था जो बिहार में गंगा की हालत है उस पर रोने का मन करता है.

पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बिहार में आई बाढ़ के हालात के बारे में प्रधानमंत्री को बताया. नीतीश कुमार का कहना था कि बिहार में हर साल बाढ़ से तभी बचा जा सकता है जब गंगा के तलछट की सफाई की जाए. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचने का यही एकमात्र रास्ता है.

Advertisement

प्रधानमंत्री से अपनी आधा घंटे की मुलाकात में नीतीश कुमार का कहना था कि बिहार में बने इन हालातों का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजना चाहिए. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पीएम ने कहा कि केंद्र की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी.

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री को बिहार की कुछ जिलों में बाढ़ से तबाही के बारे में बताया और उनको कहा कि बिहार में जो बाढ़ की स्थिति बनी है ऐसा पहले कभी नहीं हुई. ऐसी स्थिति‍ से तभी बचा जा सकता है, जब तलछट की सफाई हो'.

नीतीश कुमार का है कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय तलछट नीति की जरूरत है. मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार का कहना था जो बिहार में गंगा की हालत है उस पर रोने का मन करता है. प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार ने कहा जो केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना है अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस पर सवाल उठ जाएगा, क्योंकि राज्य में गंगा की हालत ठीक नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. 20 जिलों में करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें से करीब 2 लाख लोगों के घर बाढ़ में डूब गए और खेती का भी नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement