Advertisement

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर सरकार ने संसद में पेश की रिपोर्ट

महाराष्ट्र में किसी भी दल के सरकार न बना पाने की स्थिति में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से वहां राष्ट्रपति शासन लग गया था.

अभी हाल में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया (ANI) अभी हाल में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया (ANI)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रिपोर्ट पेश की
  • महाराष्ट्र में कोई दल अब तक नहीं पेश कर सका दावा

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर बुधवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार ने रिपोर्ट पेश किया. सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ये रिपोर्ट पेश की. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रिपोर्ट पेश करेंगे.

Advertisement

बता दें, महाराष्ट्र में किसी भी दल से सरकार न बना पाने की स्थिति में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से वहां राष्ट्रपति शासन लग गया था.

करीब तीन हफ्ते के राजनीतिक उठापटक के बाद महाराष्ट्र में बीते हफ्ते राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था. इसके बाद विधानसभा को निलंबित रखा गया है. केंद्र ने इस स्थिति पर कहा कि कोई विकल्प नहीं बचा था. महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस.कोश्यारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को राष्ट्रपति शासन लागू करने के आह्वान के साथ अपनी सिफारिश भेजी थी. उन्होंने कहा कि उनकी राज्य में सरकार बनाने की कोशिश विफल हो गई है.

इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्य में केंद्रीय शासन लागू करने की अपनी सिफारिश से अवगत करा दिया. इस बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री के ब्राजील रवाना होने से ठीक पहले किया गया. राष्ट्रपति ने सिफारिश को स्वीकार कर लिया और राज्य में केंद्रीय शासन लागू करने की अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिया. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस समेत कई दलों ने विरोध किया.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement