Advertisement

BJP ने किया साफ- मेघालय में नहीं लगेगा गोमांस पर प्रतिबंध

बीजेपी ने साफ किया है कि मेघालय में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं होगा. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अगले वर्ष होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए इस मुद्दे पर लोगों को 'गुमराह' कर रही है.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
साद बिन उमर
  • शिलांग,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

बीजेपी ने साफ किया है कि मेघालय में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं होगा. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अगले वर्ष होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए इस मुद्दे पर लोगों को 'गुमराह' कर रही है.

राज्य बीजेपी के अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने कहा कि केंद्र ने मेघालय में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 23 मई की अधिसूचना में पशु बाजारों को नियमित किए जाने की बात है, जिसमें पशु बाजारों के कामकाज और व्यापार के लिए लाए जाने वाले पशुओं के साथ व्यवहार की बात है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता जेए लिंगदोह ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने ‘स्पष्ट कर दिया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में इसे (गोमांस प्रतिबंध ) लागू नहीं किया जाएगा. पशुधन राज्य का मामला है. इस पर राज्यों को निर्णय करना है.’ उन्होंने कहा कि राज्य में गोमांस प्रतिबंध लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गोमांस पर प्रतिबंध लगाना न तो अच्छी आर्थिक पहल है न ही संविधान सम्मत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement