
कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्पीड के बीच आज से देशभर में अनलॉक-1 का दूसरा चरण शुरू हो रहा है, जिसके तहत मंदिर-मस्जिद से लेकर शॉपिंग मॉल तक खोले जा रहे हैं. हालांकि, ये तमाम छूट कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुये आवश्यक गाइडलाइंस के साथ दी गई हैं. मंदिरों में प्रसाद बांटने तक की मनाही है.
केंद्र सरकार ने 8 जून यानी आज सभी धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल जैसे तमाम अहम स्थानों को खोलने की अनुमति दी थी. इन पर अंतिम फैसला राज्य सरकारों को लेना था. ऐसे में कुछ राज्यों और जिलों में स्थानीय सरकार और प्रशासन ने धार्मिक स्थल न खोलने का भी निर्णय किया है. लेकिन जहां भी धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, वहां खास एहतियात बरते जाएंगे.
जहां श्रद्धालुओं को मंदिर में एंट्री दी जाएगी वहां न ही प्रसाद बांटा जाएगा और न ही तिलक लगाया जाएगा. इसके अलावा मंदिर के घंटियां और आसपास परिसर में रेलिंग छूने की भी परमिशन नहीं है. जल छिड़काव की भी अनुमति नहीं है. ऐसे में जो लोग भी मंदिर जाएं उन्हें इन बातों का खास ध्यान रखना होगा.
भारत में कोरोना: अनलॉक 1-फेज 2, मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुले, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
राजस्थान ने नहीं खोले धार्मिक स्थल
राजस्थान में धार्मिक स्थल आज से नहीं खुलेंगे. इसके लिए सरकार ने स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाई है. उनकी रिपोर्ट के बाद ही धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. धर्म स्थलों को खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी. कमेटी धार्मिक स्थलों की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, हैल्थ प्रोटोकॉल को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी. हालांकि, होटल, मॉल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं. टाइगर सफारी के लिए रणथंभौर और सरिस्का जैसे टाइगर रिजर्व भी खुल रहे हैं.
वहीं दिल्ली में भी आज से धार्मिक स्थल और मॉल-रेस्टोरेंट्स खुल रहे हैं. जबकि यूपी सरकार ने धार्मिक स्थलों को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी धर्मगुरुओं से बात धार्मिक स्थलों में आवश्यक गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करायें.