Advertisement

दिग्व‍िजय सिंह ने सोनिया को बताया कांग्रेस का 'सर्जन', छेड़ा प्रियंका का राग

असम समेत पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे आने के बाद से सदमे की स्थिति में पहुंची कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी से इस हार पर मंथन करने की बात कह रहे हैं. सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को 'आज तक' से खास बातचीत में सर्जरी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि सर्जरी बेहद जरूरी है और ये सर्जरी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को ही करनी होगी.

दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह
सूरज पांडेय/जावेद अंसारी
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

असम समेत पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों के बाद से ही कांग्रेस सदमे की स्थिति में है. शश‍ि थरूर, ज्योतिरादित्य सिंधि‍या के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्वि‍जय सिंह ने नतीजों के बाद पार्टी में नए सिरे से बदलाव की बात कही है. सिंह ने जहां पहले कहा कि पार्टी को सर्जरी की जरूरत है, वहीं 'आज तक' से खास बातचीत में उन्होंने सोनिया गांधी को कांग्रेस की सर्जन बताया है.

Advertisement

दिलचस्प बात यह भी है कि दिग्वि‍जय जहां एक ओर हार के लिए पार्टी में बदलाव की बात कर रहे है, वहीं उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को कहीं से भी जिम्मेदार नहीं माना है. शुक्रवार को 'आज तक' से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को सर्जरी की बेहद जरूरी है और अगर प्रियंका गांधी राजनीति में आएंगी तो उन्हें खुशी होगी.

दिग्व‍िजय सिंह के साथ बातचीत के प्रमुख अंश-
1. कांग्रेस को भारत से अलग नहीं कर सकते.
2. सर्जरी सर्जन करता है और हमारी सर्जन सोनिया गांधी हैं.
3. सर्जन को हटाने की नहीं सर्जरी की जरूरत है.
4. हार की जिम्‍मेदारी सबकी है.
5. हार के लिए केवल नेतृत्‍व ही जिम्‍मेदार नहीं है.
6. अब नई पीढ़ी के कमान संभालने का समय है.
7. प्रियंका गांधी अब राजनीति में आएं तो खुशी होगी.
8. अमृत और जहर को अलग अलग करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement