Advertisement

गुजरात में डोमिनोज ने बंद किया नॉन-वेज Pizza बेचना! मेन्यू से हुए गायब

गुजरात के सभी डोमिनोज आउटलेट से नॉनवेज Pizza बिकना बंद हो चुका है. इन आउटलेट के मेन्यू से भी नॉनवेज पीत्सा के आइटम हटाए जा चुके हैं. इस बार मामला सिर्फ नवरात्र का नहीं लग रहा, ऐसा लगता है कि यह हमेशा के लिए बंद हो गया है.

गुजरात में डोमिनोज के मेन्यू से नॉनवेज Pizza गायब गुजरात में डोमिनोज के मेन्यू से नॉनवेज Pizza गायब
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

पिछले कई साल से भारतीय अपने Pizza पर मिलने वाले एक टॉपिंग 'चिकेन पेपरॉनी' से परेशान हैं. असल में जिस तरह से 'वेज बिरयानी' सिर्फ कहने की बात है, वैसे ही 'चिकेन पेपरॉनी' जैसा भी कोई फूड नहीं होता.

लेकिन गुजरातियों को अब ऐसी किसी भी चीज से आतंकित होने की जरूरत नहीं है, कम से कम प्रमुख पीत्सा चेन में तो ऐसा हो गया है. ऐसा लगता है कि पीत्सा चेन डॉमिनोज ने गुजरात में अपने समूचे नॉन वेज पीत्सा को बेचना बंद कर दिया है. तो बॉर्बेक्यू चिकेन, चिकेन टिक्का, पेरी-पेरी चिकेन, चिकेन पेपरॉनी भूल जाइए... अब गुजरात में आपको पीत्सा के टॉपिंग में ऐसा कुछ नहीं मिलने वाला.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से गुजरात में डॉमिनोज पीत्सा ने नॉन-वेज चीजों को अपने मेन्यू से हटा दिया है और लगता नहीं कि अब ये सब वापस आने वाले हैं.

IndiaToday.in ने गुजरात के कई डॉमिनोज आउटलेट के यहां फोन कर इस बारे में जानकारी पुख्ता की. नॉनवेज पीत्सा के बारे में पूछने पर सभी जगह से बस एक ही जवाब मिला: 'सर, नॉनवेज पीत्सा अब उपलब्ध नहीं हैं. आपको ये पूरे गुजरात में नहीं मिलेंगे...'

डॉमिनोज के ऑनलाइन ऑर्डर सर्विस में पूछताछ करने पर भी ऐसे ही जवाब मिल रहे थे. हमने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, आणंद के कई आउटलेट में ऑर्डर देने का प्रयास किया, लेकिन हर जगह से हमें यही जवाब मिला.

इन सभी आउटलेट के ऑनलाइन मेन्यू में भी केवल वेज पीत्सा ही ऑफर किए जा रहे हैं. हमने जब गुजरात के बिल्कुल पड़ोस में स्थित दमन के एकमात्र डॉमिनोज आउटलेट में ऑनलाइन इंक्वायरी की, तो वहां हमें हर तरह के नॉनवेज पीत्सा के विकल्प मिल गए.

Advertisement

वडोदरा के एक स्वतंत्र पत्रकार जयमीन बख्शी ने बताया, 'वडोदरा के एक आउटलेट में डॉमिनोज के स्टाफ ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह नॉनवेज पीत्सा सिर्फ नवरात्रि के लिए बंद हुआ है या हमेशा के लिए. कर्मचारी ने इस बात की पुष्ट‍ि की कि डॉमिनोज ने नॉनवेज पीत्सा बंद कर दिया है और नए मेन्यू कार्ड छपवाए जा रहे हैं.

IndiaToday.in ने इस बारे में डॉमिनोज पीत्सा के प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन कंपनी ने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement