Advertisement

होली और गर्मी की छुट्टियों के लिए उत्तर रेलवे ने कमर कसी

होली और आने वाली गर्मी की छुट्टियों के लिए उत्तर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए उत्तर रेलवे ने 82 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है.

होली पर रेलवे की खास तैयारी होली पर रेलवे की खास तैयारी
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

होली और आने वाली गर्मी की छुट्टियों के लिए उत्तर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए उत्तर रेलवे ने 82 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है.
दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों से 47 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक स्थाई और अस्थाई तौर पर उत्तर रेलवे मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त डिब्बे लगाकर साठ हजार से ज्यादा सीटों या बर्थों की व्यवस्था करेगी.

Advertisement

होली के दौरान सभी आरक्षण काउंटर्स के बाहर रेल कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा. आरक्षण काउंटरों का निरीक्षण करने के लिए रेल अधिकारियों को तैनात किया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त आरक्षण काउंटर खोले जायेंगे. जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जायेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement