Advertisement

उड़ानों पर ठंड और CAA विरोध का असर, गो-एयर की कई फ्लाइट रद्द

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों और ठंड के कारण यातायात पर भी असर देखने को मिला है. इसके चलते गो-एयर की कई उड़ानें देरी से उड़ान भर रही है या उन्हें रद्द कर दिया गया है.

गोएयर विमान (फाइल फोटो) गोएयर विमान (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

  • CAA-ठंड का उड़ानों पर असर
  • गो-एयर की कई उड़ानें हुई रद्द

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों और ठंड के कारण यातायात पर भी असर देखने को मिला है. सीएए और ठंड के कारण हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. इसके चलते गो-एयर की कई उड़ानें देरी से उड़ान भर रही है या उन्हें रद्द कर दिया गया है.

गो-एयर के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर भारत में खराब मौसम का असर उड़ानों पर पड़ रहा है. इस कारण कई उड़ानें रद्द हो गई और कई देरी से उड़ान भर रही हैं. मौसम के साथ प्रदर्शनों के कारण भी उड़ानों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं. अगले 2-3 दिनों में हालात सामान्य हो सकते हैं.

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून की वजह से भी गो-एयर की उड़ानों पर असर देखा गया है. नागरिकता कानून पर प्रदर्शन के कारण गो-एयर के स्टाफ और क्रू मेंबर समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच सके थे.

उत्तर भारत में ठंड

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. गुरुवार को कोहरे के साथ ही राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई हिस्सों में 28 और 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है.

नागरिकता कानून का विरोध

वहीं देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. नागरिकता कानून के खिलाफ लोग देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों के जरिए हिंसा को भी अंजाम दिया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement