Advertisement

रेलवे की रफ्तार पर धुंध का असर, ये ट्रेनें की गईं रद्द

दिल्ली में बुधवार की सुबह आशिंक बदली छाई रही. रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, उत्तरी भारत में हल्के कोहरे के कारण करीब सात ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 26 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

स्मॉग के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर स्मॉग के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

सर्दी की मार बढ़ते ही ट्रेन की रफ्तार फीकी पड़ने लगती है. दिसंबर जैसे-जैसे करीब आ रहा है, दिल्ली और उत्तर भारत के इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. घना कोहरा होने के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर भी इसका असर पड़ने लगा है.

बुधवार शाम को धुंध और मरम्मत कार्यों के चलते कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेन रद्द हैं. बुधवार यानी 15 नवंबर को चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस रद्द हो गई. वहीं अमृतसर-जय नगर के बीच चलने वाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस भी कैंसल हो गई है. इसके अलावा लोकल ट्रेन पर भी इसका स्मॉग और फॉग का असर पड़ा है. नई-दिल्ली और रोहतक के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सचेंज भी कैंसल हो गई है.

Advertisement

वहीं 16 नवंबर को नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी कैंसल हो गई है. इसके अलावा 17 नवंबर को जय नगर-अमृतसर के बीच चलने वाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस भी रद्द हो गई है.

बुधवार सुबह रहे बादल

दिल्ली में बुधवार की सुबह आशिंक बदली छाई रही. रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, उत्तरी भारत में हल्के कोहरे के कारण करीब सात ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 26 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, दिल्ली-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, रोहतक-नई दिल्ली इंटरसिटी और दिल्ली-फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.

बता दें कि हर दिन कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनें या तो रद्द की जा रही हैं या तय समय से काफी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement