Advertisement

कोयला घोटाले में उद्योगपति नवीन जिंदल को कोर्ट ने भेजा समन

उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को एक विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश के एक कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपी के रूप में समन भेजा हैं. अदालत ने सीबीआई के आरोप-पत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को चार सितंबर को पेश होने के लिए कहा हैं.

नवीन जिंदल को कोर्ट का समन नवीन जिंदल को कोर्ट का समन
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को एक विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश के एक कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपी के रूप में समन भेजा हैं. अदालत ने सीबीआई के आरोप-पत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को चार सितंबर को पेश होने के लिए कहा हैं.

इस मामले में नवीन जिंदल के अलावा जिन आरोपी के रूप में समन दिया गया हैं, उनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल), उसके पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व उपप्रबंध निदेशक आनंद गोयल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रांत गुजराल शामिल हैं. इन लोगों को मध्य प्रदेश में  उत्तरी कोयला ब्लॉक आवंटन में आपराधिक साजिश और कथित धोखाधड़ी के मामले में अदालत में पेश होने के लिए कहा गया हैं.

Advertisement

सीबीआई ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने उपकरण खरीद आर्डर को लेकर तथ्यों की गलत जानकारी दी और कोयला मंत्रालय को गुमराह किया. जिंदल पर झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित मामले में भी मुकदमा चल रहा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement