Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- जो कहता हूं वो होता है, अब कह रहा हूं मंदिर भी बनेगा तो बनेगा ही

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में राम मंदिर पर शनिवार को शुरू हुए दो दिन के सेमिनार में कहा कि फिर कहा कि राम मंदिर तो बनकर रहेगा. उन्होंने अपने इस भरोसे के पीछे कई तर्क भी दिए.

डीयू में सेमिनार के विरोध में आर्ट्स फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन करते छात्र संगठन डीयू में सेमिनार के विरोध में आर्ट्स फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन करते छात्र संगठन
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

जगहः दिल्ली यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैंपस. मुद्दाः राम मंदिर. और वक्ताः बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी. स्वामी को पूरा यकीन है कि राम मंदिर का काम इस साल शुरू होकर ही रहेगा. यही भरोसा उन्होंने डीयू में शनिवार को शुरू हुए दो दिन के सेमिनार में भी जताया. बोले- मैंने आपसे कहा था कि 2जी घोटाले में राजा जेल जाएंगे, वो गए. मैंने सेतुसमुद्रम के बारे में जो कहा था, हुआ. मैंने नेशनल हेराल्ड केस के लिए कुछ कहा है, वो भी होगा. अब मैं राम मंदिर के बारे में कह रहा हूं. यह भी बनेगा.

Advertisement

कारण गिनाए, क्यों जरूरी है मंदिर

  • इस देश की संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए राम मंदिर बनना जरूरी है.
  • गुंबद में राम मंदिर था, ये सिद्ध हो चुका है. इसलिए मंदिर बनेगा.

विरोधी भी बताए, जो नहीं चाहते काम हो

  • विरोधी मुसलमान नहीं, कुछ हिंदू ही हैं, जो बाहर विरोध कर रहे हैं.
  • विरोध वो कर रहे हैं, जो जिन्हें अपनी राजनीति चमकानी है.
  • राम मंदिर का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जो बीजेपी के विरोधी हैं.

और डील, जो मस्जिद के हटाने के लिए बताई
स्वामी बोले- मुस्लिमों ने माना था कि यदि यह साबित हो जाए कि यहां मंदिर था तो वे दावा छोड़ देंगे. यह साबित हो चुका है. अब यदि मस्जिद को हटाया जा सकता है तो हम आपको सरयू नदी के तट पर जमीन देंगे. स्वामी ने कहा कि हम यह सेमिनार एक कमरे में करना चाहते थे. लेकिन विरोधियों ने ऐसा होने नहीं दिया. इससे पहले स्वामी ने सेमिनार का विरोध करने वालों को असहिष्णु बताया था.

Advertisement

कल भी जारी रह सकता है विरोध
आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग, ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) और कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने सेमिनार का विरोध किया है. वहीं, यूनिवर्सिटी ने अपने आपको इससे अलग करते हुए कहा है कि उसका इस सेमिनार के विषय से कोई लेना-देना नहीं है. विरोध रविवार को भी जारी रह सकता है. इस बीच, डीयू में आईटीबीपी और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए हैं.

इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के डायरेक्टर राकेश सिन्हा ने सेमिनार का विरोध करने वालों को जवाब दिया. उन्होंने सेमिनार को सकारात्मक और विरोध को अलोकतांत्रिक बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement