Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, उपराष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 'कला रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया. अनुपम खेर को यह सम्मान पंजाब विश्वविद्यालय के 66वीं कन्वोकेशन के मौके पर दिया गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सतेंदर चौहान
  • ,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:19 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 'कला रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया. अनुपम खेर को यह सम्मान पंजाब विश्वविद्यालय के 66वीं कन्वोकेशन के मौके पर दिया गया.

 इस कार्यक्रम में पंजाबी की जानी-मानी साहित्यकार दलीप कौर टिवाना को 'साहित्य रत्न', राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी इंदौर के निदेशक डॉ. पी. डी. गुप्ता को 'विज्ञान रत्न' से सम्मानित किया गया.

Advertisement

इसी मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी को भी डिलीट की उपाधि से सम्मानित किया गया.

सम्मान हासिल करने के बाद अनुपम खेर ने पंजाब यूनिवर्सिटी सिंडिकेट को शुक्रिया कहा. उन्होंने बताया कि जब वो 19 साल के थे तब उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ थियेटर में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप मिली थी. उनकी कामयाबी में पंजाब यूनिवर्सिटी का काफी अहम रोल है. इस मौके पर अनुपम खेर ने किसी और राजनीतिक मुद्दे से जुड़े सवाल का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement