Advertisement

ओडिशा: भूस्खलन के कारण कोयला खदान में फंसने से 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ओडिशा के अंगुल में भूस्खलन के बाद कोयला खदान में फंसने से एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं इसमें कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में 9 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच राहत और बचाव कार्य भी जारी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

ओडिशा के अंगुल में भूस्खलन के बाद कोयला खदान में फंसने से एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं इसमें कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में 9 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच राहत और बचाव कार्य भी जारी है. बुधवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

महानदी कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की तालचेर कोलफीड्ल्स में भरतपुर कोयला खदान में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले मजदूर भूस्खलन का शिकार हो गए. यह हादसा मंगलवार रात 11-11.30 बजे उस वक्त हुआ, जब जमीन का एक हिस्सा टूटकर गिर गया और वहां काम कर रहे 13 मजदूर और मशीनें खदान में फंस गईं.

इस हादसे के तुरंत बाद मजदूरों और बचाव दल ने कार्रवाई शुरू की और 9 मजदूरों को बचाया गया. उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

घायलों को इलाज के लिए तालचेर में कंपनी के सेंट्रल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं 4 लापता श्रमिकों को खोजने का काम जारी है. एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) और निदेशक (कार्मिक) बचाव कार्य पर नजर रखने के लिए तालचेर पहुंच गए हैं. इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिलाधिकारी ने इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement