Advertisement

पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 350 KM तक वार की क्षमता

सतह से सतह पर 350 किलोमीटर तक वार करने की क्षमता वाली पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में सामरिक बल कमान ने किया. ये मिसाइल अपने साथ 500 से 1000 किलोग्राम युद्ध सामग्री ले जा सकती है.

मिसाइल परीक्षण की फाइल फोटो (ANI) मिसाइल परीक्षण की फाइल फोटो (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

  • 350 किलोमीटर तक वार कर सकती है पृथ्वी मिसाइल
  • 500 से 1000 किलोग्राम युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम

भारत ने मंगलवार देर रात पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण किया. सतह से सतह पर 350 किलोमीटर तक वार करने की क्षमता वाली पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में सामरिक बल कमान ने किया. ये मिसाइल अपने साथ 500 से 1000 किलोग्राम युद्ध सामग्री ले जा सकती है. इससे पहले बालासोर में ही 20 नवंबर को पृथ्वी 2 मिलाइल का परीक्षण किया गया था.

Advertisement

इससे पहले भी एटमी आयुध ले जाने में सक्षम और 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण किया जा चुका है. पृथ्वी-2 मिसाइल 500-1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं. भारत ने एटमी आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का भी ओडिशा तट के पास भी परीक्षण किया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है.

भारत ने 16 नवंबर को ओडिशा के डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-2 का पहला सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया था. यह मिसाइल सतह से सतह पर प्रहार करने की क्षमता रखती है और मध्यम दूरी की एटमी क्षमता संपन्न मिसाइल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement