
ओडिशा सरकार ने संविदा पर काम करने वाले डॉक्टरों की अधिकतम उम्र सीमा 68 साल से बढ़ाकर 70 साल कर दी है. नियमित भर्ती के जरिए रिक्त पदों को भरने तक कॉन्ट्रैक्ट पर मौजूद डॉक्टरों की उम्र सीमा को बढ़ाया गया है.
जब तक नए पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक संविदा पर काम करने वाले डॉक्टर 70 साल तक काम कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में 3,288 परमानेंट डॉक्टरों की नियुक्तियां भी खाली हैं. वैकेंसी को देखते हुए सरकार सेवानिवृत्त डॉक्टरों को संविदा के आधार पर नियुक्त कर रही है.