Advertisement

ओडिशा: खाने में था मरा सांप, 50 लोग पड़े बीमार

ओडिशा के एक गांव में 50 लोग खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए. यह घटना केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव की है. लोगों ने जो खाना खाया, वो एक कंटेनर में रखा गया था, जिसमें एक मरा हुआ सांप था.

घटना केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव की है (सांकेतिक तस्वीर) घटना केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव की है (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

  • बीमारों का इलाज पुट्टामुंडई अस्पताल में जारी

  • दावत के बाद बर्तन धोते वक्त मिला मृत सांप

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में बुधवार रात एक बड़ी घटना सामने आई. यहां एक गांव में सामूहिक भोज के बाद 50 लोग बीमार पड़ गए. सभी लोगों को फूड प्वॉइजनिंग से ग्रस्त बताया जा रहा है. दरअसल, जिस बर्तन में खाना रखा गया था, उसमें पहले से एक मृत सांप पड़ा था. भोजन परोसते वक्त किसी को पता नहीं चला और बाद में लोग बीमार पड़ गए. सभी बीमारों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

यह दर्दनाक घटना एक दावत के दौरान हुई. पुट्टामुंडई थाना अंतर्गत देउली गांव में एक भोज का आयोजन किया गया था जिसमें कई लोग भोजन के लिए आमंत्रित किए गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत सांप भोजने के एक बर्तन में देखा गया जब दावत संपन्न होने के बाद उसकी धुलाई की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: अनजाने नायकः जीव रक्षक

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मृत सांप को खाली कंटेनर में देखा गया जब भोजन परोसा जा चुका था. भोजन करने के बाद लोगों ने मतली और बेचैनी की शिकायत की, जिन्हें फौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया. बीमार लोगों की संख्या 50 बताई जा रही है. बीमार लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-फैक्ट चेक: अफवाहों को लगे जहरीले पंख तो तितली बनी जानलेवा     

Advertisement

बीमारों का इलाज पुट्टामुंडई अस्पताल में चल रहा है. हालांकि अस्पताल के मेडिकल अधिकारी ने कहा कि लोग खतरे से बाहर हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है. दावत का आयोजन महिलाओं के एक स्व-सहायता समूह ने किया था. बीमारों को फूड प्वॉइजनिंग की दवा दी जा रही है. इलाज में उन्हें आईवी फ्लूइड दिया जा रहा है. अस्पताल में दाखिल सभी लोग तेजी से रिकवर हो रहे हैं. बीमार लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement