Advertisement

Odisha: करंट लगने से तीन हाथियों की दर्दनाक मौत, जंगली सुअर पकड़ने के लिए लगाया गया था बिजली का तार

ओडिशा के संबलपुर जिले के नाकटीदेउल रेंज में शिकारियों द्वारा जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए लगाए गए बिजली के तारों में फंसकर तीन हाथियों की मौत हो गई. वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि खाना तलाशते हुए तीन हाथी इन बिजली के तारों के जाल में फंस गए थे.

करंट लगने से तीन हाथियों की मौत करंट लगने से तीन हाथियों की मौत
अजय कुमार नाथ
  • संबलपुर ,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

ओडिशा के संबलपुर जिले के बड़माल जंगल में रविवार रात दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तीन हाथियों की मौत हो गई. इनमें एक हाथी का बच्चा भी शामिल था. यह हादसा नाकटीदेउल रेंज में हुआ, जहां शिकारियों ने जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए बिजली के तारों का जाल बिछाया था.

वन विभाग के अनुसार, हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में घूम रहा था. खाना तलाशते हुए तीन हाथी इन बिजली के तारों के जाल में फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में हाथियों के शव देखे और वन विभाग को सूचना दी.

Advertisement

करंट लगने तीन हाथियों की मौत 

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. वन्यजीव विभाग ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि शिकारियों द्वारा लगाए गए इन खतरनाक जालों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी लापरवाही भी इस घटना का एक कारण हो सकती है. जिन शिकारियों ने यह अपराध किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, हम जंगल में इस तरह के खतरनाक जालों को रोकने के लिए कदम उठाएंगे. सीसीएफ और विद्युत निरीक्षक की टीम जांच कर रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

वन विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा 

बता दें कि राज्य सरकार ने इस साल हुए करीब 50 हाथियों की मौत की जांच के आदेश दिए थे. वहीं, पिछले साल मई में उड़ीसा हाई कोर्ट ने बिजली के झटके से हाथियों की बढ़ती मौतों पर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. कोर्ट ने चार बिजली वितरण कंपनियों को इन घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक उपाय लागू करने का निर्देश भी दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement