Advertisement

बुरहान की बरसी पर उसके पिता ने की घाटी में शांति-सौहार्द की अपील

बुरहान के पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने एक विडियो मेसेज जारी कर लोगों से कहा है कि वह अपने बेटे की बरसी पर किसी तरह की अप्रिय घटना या खूबखराबा नहीं चाहते. उन्होंने सभी से शांति और सौहार्द बनाने की अपील की.

बुरहान के पिता मुजफ्फर अहमद वानी बुरहान के पिता मुजफ्फर अहमद वानी
साद बिन उमर
  • श्रीनगर,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की पहली बरसी पर घाटी में तनाव के बीच उसके पिता से इलाके में शांति और सौहार्द स्थापित करने की अपील की है.

बुरहान के पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने एक विडियो मेसेज जारी कर लोगों से कहा है कि वह अपने बेटे की बरसी पर किसी तरह की अप्रिय घटना या खूबखराबा नहीं चाहते. उन्होंने सभी से शांति और सौहार्द बनाने की अपील की.

Advertisement

इसके साथ ही वानी ने कहा, 'मेरे बेटे को मरे एक साल हो गए, लेकिन राज्य सरकार और पुलिस आज भी उससे डरती है. इसी वजह से उसने हर जगह प्रतिबंध लगा रखे हैं.'

बता दें कि 8 मई, 2016 को घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकी बुरहान मारा गया था. उसकी मौत के बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी और महीनों तक घाटी का माहौल खराब रहा था. वहीं बुरहान की पहली बरसी के मौके पर तनाव की आशंका के चलते कश्मीर घाटी हाई अलर्ट पर है. वहीं प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को भी एक दिन के लिए रोक दिया है.

इसके साथ ही पुलवामा जिले के बुरहान के गृहनगर त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया. यहां पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिले में कई जगह पर बुरहान के समर्थक सड़कों पर उतर आए थे, जिसके बाद प्रशासन ने त्राल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया.

Advertisement

त्राल की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को भी सील कर दिया गया है और वहां भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात किया गया है. इसके साथ ही श्रीनगर के पुराने शहर के इलाकों, बारामूला, सोपोर, पुलवामा, अनंतनाग के अलावा कुछ दूसरी संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में 6 जुलाई से 10 दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.

 

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने कहा कि अलगाववादी नेताओं की ओर से हंगामे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं अलगाववादी हुर्रियत नेताओं मीरवाइज उमर फारूक और सैयद अली शाह गिलानी को भी एहतियातन नजरबंद कर दिया गया है, जबकि यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है. इनके अलावा अन्य स्थानीय नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement