
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब वहां पर विकास और शांति के उपायों पर देश-दुनिया की नजरें टिकीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नया कश्मीर बनाने की बात कही है. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनके सपनों का कश्मीर कैसा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुले विचार और खुली अर्थव्यवस्था वाले कश्मीर की योजना पर काम करने की बात कही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेश को वह औजार बताया है, जिसके जरिए जम्मू-कश्मीर की कायापलट करने की तैयारी है. उन्होंने बताया है कि किस तरह सरकार देश के कई बड़े उद्योगपतियों के जरिए कश्मीर में आर्थिक तरक्की के नए दरवाजे खोलने की तैयारी कर रही है. पीएम मोदी का मानना है कि आर्थिक प्रगति बंद दरवाजों के अंदर नहीं हो सकती. पीएम मोदी ने बताया कि कई उद्यमी घाटी में निवेश करने के इच्छुक हैं. उन्होंने बताया कि घाटी में अनुच्छेद 370 के असरहीन होने के बाद से निवेश के लिए उचित माहौल बनना शुरू हुआ है.
निवेश से नए प्रयोग होंगे और जनता की आमदनी भी बढ़ेगी. पीएम मोदी ने बताया कि निवेश के लिए बाजार की पहुंच, कानून-व्यवस्था और स्थिरता जरूरी है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर लिए गए फैसले से अब निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा. पीएम मोदी ने बताया कि पर्यटन, खेती, आईटी और हेल्थ केयर क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, जहां निवेश बढ़ेंगे.
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की देश के दूसरे हिस्सों से कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए कहा कि सड़क, नई रेल लाइन और एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण पर काम होगा. कनेक्टिविटी बेहतर होने से निवेश के लिए अच्छा माहौल बनेगा. जिससे उत्पादों का देश के दूसरे हिस्सों तक पहुंचना आसान होगा.