Advertisement

Exclusive: कहीं चमत्कारी नोज ड्रॉप तो कहीं यंत्र से कोरोना ठीक करने का दावा, नीम हकीमों का पर्दाफाश

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कर्दम पुरी में हकीम कामिल ने इंडिया टुडे के अंडर कवर रिपोर्टर्स को नाक में डालने के लिए चमत्कारी दवा देने की पेशकश की. रिपोर्टर्स ने अपनी पहचान कोरोना वायरस के लक्षण दिखाने वाले एक किशोर के तीमारदारों के तौर पर बताई थी.

सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- India Today) सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- India Today)
जमशेद खान/नितिन जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

  • नीम हकीम ने कहा- मैं घर तक पहुंचा देता हूं दवा
  • कोरोना के इलाज के नाम पर लोगों से कर रहे ठगी
आधुनिक विज्ञान जहां कोरोना वायरस से पार पाने के लिए जूझ रहा है और वैकल्पिक दवाएं इम्युनिटी बूस्टर्स को बढ़ावा दे रही हैं, ऐसे में सांप का तेल बेचने का दावा करने वाले नीम हकीम इस महामारी का तोड़ अपने पास बताकर लोगों को ठग रहे हैं. इंडिया टुडे की जांच में ये सामने आया है.

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कर्दम पुरी में हकीम कामिल ने इंडिया टुडे के अंडर कवर रिपोर्टर्स को नाक में डालने के लिए ‘चमत्कारी’ दवा देने की पेशकश की. रिपोर्टर्स ने अपनी पहचान कोरोना वायरस के लक्षण दिखाने वाले एक किशोर के तीमारदारों के तौर पर बताई थी.

Advertisement

कामिल ने गांरटी देते हुए कहा, "इंशाअल्लाह, मैं आपको एक नाक की दवा दूंगा. यह कोरोना के लिए काम करेगी. यह नाक में ड्रॉप के जरिए डाली जाएगी. यदि कोरोना वायरस का संक्रमण पहले ही हो चुका है तो दवा की बूंदें मरीज को ठीक कर देंगी."

नीम हकीम ने एक दिन में दवा की दो बूंद डालने की सलाह दी. साथ ही दावा किया कि उसने कोरोना लक्षण दिखाने वाले मरीजों को उनके घरों पर ही जाकर ये थिरेपी दी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कामिल ने कहा, "जो लोग कोरोना वायरस के लक्षण दिखाते हैं, लेकिन डायग्नोसिस (मर्ज की पहचान) को लेकर निश्चित नहीं हैं, वो मुझसे सलाह लेते हैं. मैं उनके घर पर यह दवा पहुँचाता हूं.”

नीम हकीमों के क्लीनिक्स पर कोरोना टेस्टिंग

Advertisement

महरौली के पड़ोस में शम्सी तालाब मोहल्ला कोरोना हॉटस्पॉट्स से घिरा है. यहां इस्तिख़ार नाम का शख्स न सिर्फ कोरोना वायरस का इलाज करता, बल्कि टेस्टिंग की पेशकश करता मिला.

रिपोर्टर ने इस्तिखार से कहा- "क्या मैं मरीज को यहां लाऊं तो आप कोई टेस्टिंग करोगे?’’

इस्तिखार- "हम सभी टेस्ट करेंगे. पहले उसे यह दवा दें. मैं यहां पूरे शरीर के टेस्ट कराऊंगा."

रिपोर्टर- "क्या आप यहीं कोरोना टेस्ट कराएंगे?”

इस्तिखार- "हां, टोटल टेस्टिंग कराई जाएगी.”

कोरोना नाशक यंत्र?

न सिर्फ संदिग्ध इलाज बल्कि तंत्र-मंत्र-यंत्र से कोरोना को ठीक करने का दावा करने वालों की भी कमी नहीं. दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में, सिद्ध भारती बाबा के दरबार का महंत बताने वाले भाग्यश्री भारती ने रोग मुक्ति नाशक यंत्र के जरिए कोरोना वायरस के श्योरशॉर्ट इलाज का दावा किया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

भारती ने कहा, "मैं आपको सिर्फ एक घंटे में समाधान दे दूंगा. मैं आपको तरीका बताऊंगा. यह मेरा व्हाट्सएप नंबर है. आप अपनी फोटो मुझे जन्मतिथि, समय और जन्म स्थान के साथ भेजें."

रिपोर्टर ने हैरानी जताते कहा- "क्या इससे कोरोना वायरस से छुटकारा मिल जाएगा?”

भारती ने जवाब दिया- "100 प्रतिशत”

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement